हर तरफ गूंज रहा “”एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम,”” प्रवेश द्वार, भगवान श्रीराम के होर्डिंग्स, पोस्टर, भगवा झंडे से सजा और भक्ति में डूबा पेण्ड्रा शहर हुआ राममय, शहर में निकाली गई 40 फीट की ध्वज यात्रा

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/21 जनवरी 2024) :
पेण्ड्रा शहर में 40 फीट का ध्वज यात्रा निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज भगवान श्रीराम के भक्त शामिल हुए। इस दौरान यात्रा का नागरिकों ने जगह जगह पर स्वागत किया।

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसका उमंग और उत्साह लोगों में देखते ही बनता है।इन दिनों पूरा पेण्ड्रा शहर राम में हो गया है। जगह-जगह भजन कीर्तन, चौक चौराहों, मंदिरों को सजाया गया है। शहर में जिधर से भी गुजरो, पूरा शहर श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है।

हर तरफ एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम गूंज रहा है। भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पेण्ड्रा शहर और आसपास के सभी गांव में जबरदस्त उत्साह है।

इसी उत्साह के साथ शनिवार को पेण्ड्रा शहर में विशाल ध्वज यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में सर्व हिंदू समाज के राम भक्त शामिल हुए। इस यात्रा के पहले पूरे शहर की सड़कों, चौक चौराहों को विशेष रूप से सजाया गया है। जगह-जगह भगवा रंग के झंडे नजर आ रहे हैं। लोग प्रभात फेरी भी निकाल रहे हैं। मंदिर और घरों में भजन कीर्तन का दौर भी चल रहा है। शहर भगवान श्रीराम की जय कारों से गूंज रहा है।

लोगों का कहना है कि उन्हें बरसों बरस इंतजार के बाद यह शुभ अवसर मिला है इसलिए वह इस अवसर को नहीं गंवाना चाहते। इसलिए वह अपना उत्साह है और खुशी प्रकट कर रहे हैं। शहर में शनिवार को निकाली गई ध्वज यात्रा में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हुए। ध्वज यात्रा शहर की मुख्य सड़कों से होकर विभिन्न मोहल्लों से गुजरा, जिसका नागरिकों ने जगह-जगह पर स्वागत भी किया।

पेण्ड्रा शहर भगवान श्रीराम हनुमान जी के पोस्टर और भगवा झंडे से सजा

22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सर्व हिंदू समाज के द्वारा पूरे शहर को प्रवेश द्वार, भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स पोस्टर, जगह-जगह भगवा झंडा, तोरण, झंडी इत्यादि से सजाया गया है। शहर में जिधर से भी गुजरो भक्ति का अलग माहौल दिखता है। पूरा शहर इन दिनों राममय दिख रहा है।