पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/28 जुलाई 2024) :
कर्मचारियों और उनके परिजनों को मेडिकल कैशलैश ईलाज की सुविधा देने की मांग को लेकर दिनांक 2 अगस्त को प्रदेश के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जीपीएम जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में पटियाला हाउस बसंतपुर रोड पेण्ड्रा में होने वाले कर्मचारी संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए जीपीएम जिले के समस्त विभागों के कर्मचारी संगठन पदाधिकारियों की बैठक 28 जुलाई रविवार को ज्योतिपुर पेण्ड्रारोड स्थित कर्मचारी भवन में आयोजित की गई।
छ ग कैशलेश चिकित्सा सेवा कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक पीयूष गुप्ता द्वारा आयोजित किए गए बैठक में उपस्थित जीपीएम जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव एवं सभी तरह से मदद देने का आश्वासन दिया। बैठक में कार्यक्रम की जिम्मेदारी भी बांटी गई। बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के कर्मचारी मेडिकल कैशलेश चिकित्सा की सुविधा की मांग लंबे समय से कर रहे हैं, जिससे कि इलाज के बाद उन्हें आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़े और ईलाज के बाद प्रतिपूर्ति की राशि के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़े। कर्मचारियों को यह सुविधा दिए जाने से शासन के खजाने में अतिरिक्त भार भी नहीं पड़ेगा।
बैठक में अनूसूचित क्षेत्र अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला महासचिव सत्यनारायण जायसवाल, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशियेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश कोरी, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सचिन तिवारी, राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष जनार्दन मंडल, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल, कैशलेश चिकित्सा संघ के प्रदेश संयोजक पीयूष गुप्ता, सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष दिनेश राठौर, महासचिव अजय चौधरी, ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कोसले, कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश रैदास, सर्व शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सनत कुमार तिवारी, स्वास्थ विभाग ब्लाक अध्यक्ष छोटूलाल रात्रे, बाबूलाल पांडे, संजय गुप्ता, विजय कुमार तिवारी इत्यादि उपस्थित थे।