स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर जीपीएम जिले में हुआ बंग समाज का गठन…,डॉ. सुकांत विश्वास को बनाया गया बंग समाज का अध्यक्ष…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/14 जनवरी 2025) :
नर्मदा अंचल क्षेत्र के 250 से ज्यादा बंग समाज के लोग जुटे और स्वामी विवेकानंदजी की जयंती मनाई।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी बंग समाज के लोगों ने एक दूसरे का परिचय जाना। इसके बाद छोटे-छोटे बाल कलाकारों के साथ बंग समाज के वरिष्ठ लोगों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बंगाली संस्कृति की छटा बिखेरी।
आयोजन में साहित्यकार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लेखक प्रतिभू बनर्जी ने भी शिरकत की। उन्होंने बताया बांग्ला समाज अपने संस्कृति, सभ्यता और बांग्ला भाषा को सहेजने के लिए आने वाले युवा पीढ़ी और बच्चे जो बांग्ला भाषा तो बोलते हैं पर लिखने और बंगाली संस्कृति से दूर हैं, उन्हें भाषा का ज्ञान, पढ़ने लिखने और संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर यह बंगला सम्मेलन किया गया। साथ ही जिले में बांग्ला संगठन बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया, जिससे यह समाज आपस में जुड़ा रहे।
इसके बाद सर्वसम्मति से संगठन बनाया गया, जिसमें डॉ. सुकांत विश्वास को अध्यक्ष, डॉ प्रतिभू बनर्जी उपाध्यक्ष, सुबीर चौधरी सचिव, पियूष चौधरी कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी का चयन कर नर्मदांचल बंग समाज संगठन बनाया गया।