स्कूल स्टाफ एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों ने बच्चों को स्वेटर, टाई और परिचय पत्र वितरित किया

पेण्ड्रा/दिनांक 16 दिसंबर 2023

स्कूल स्टाफ एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों ने बच्चों को स्वेटर, टाई और परिचय पत्र वितरित किया

पेण्ड्रा / ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को स्कूल के स्टाफ एवं गांव में कार्यरत अन्य विभागों के कर्मचारियों के सौजन्य से मैकल पर्वत श्रृंखला की तराई में बसे विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहुल्य ग्राम डाहीबहरा के प्रायमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शुक्रवार को स्वेटर, टाई और परिचय पत्र वितरित किए गए।

इन दिनों जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैकल पर्वत श्रृंखला की तराई में बसे गांवों में जिले के अन्य हिस्सों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ठंड पड़ती है। ठंड के कारण बच्चे कुड़ कुड़ाते हुए स्कूल आते हैं। बच्चों की परेशानी को देखते हुए प्रायमरी स्कूल डाहीबहरा के प्रधान पाठक धिरपाल सिंह श्याम, सहायक शिक्षक महेन्द्र कुमार सोनी, पशुपति नाथ पांडेय, नोहर सिंह धुर्वे और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वीपी इंदुवा, गुलाब ठाकुर, शांति धनकर, कु. सुषमा कन्नौजे, ग्राम पंचायत सचिव शैलेंद्र आयाम, हल्का पटवारी प्रमिला एवं समाजसेवी कौशल सोनी ग्राम कोरजा के सहयोग से स्कूल में अध्ययनरत सभी 84 बच्चों को स्वेटर, टाई और परिचय पत्र वितरित किया गया। इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मथुरा भैना, संकुल प्रभारी संजीव शर्मा, संकुल समन्वयक मनोज नामदेव, संजय नामदेव इत्यादि उपस्थित थे। बता दें कि प्रायमरी स्कूल डाहीबहरा गौरेला विकासखंड के संकुल अंधियरखोह में है, जो कि बैगा जनजाति बाहुल्य ग्राम है। यहां लगभग 4 किलोमीटर दूर से बच्चे पढ़ने आते हैं क्योंकि स्कूल सरईपानी बस्ती में स्थित है। डाहीबहरा के ग्रामीणों के द्वारा अपने बस्ती में नया स्कूल खोलने की मांग लम्बे समय से की जा रही है लेकिन इनकी मांग अब तक पूरी नहीं हुई है।