स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैंप लगाने के आदेश के विरूद्ध सभी कर्मचारी संगठनों ने खोला मोर्चा…,कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कलेक्टर और डीईओ को ज्ञापन सौंपकर समर कैंप आदेश वापस लेने की मांग की…,मांग पूरी नहीं होने पर दी आन्दोलन की चेतावनी…,शासन ने 22 अप्रैल से स्कूलों में अवकाश घोषित किया, उसके बावजूद समर कैंप का आदेश जारी कर डीईओ कर रहे शासनादेश का उल्लंघन…

रायपुर।जांजगीर चांपा (छग एमपी टाइम्स/03 मई 2024) :
स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप लगाने के डीईओ के आदेश के विरूद्ध जांजगीर चांपा जिले के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। 3 मई शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से जुड़े संगठनों ने कलेक्टर और डीईओ को ज्ञापन सौंपकर समर कैंप आदेश वापस लेने की मांग की है। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी भी दिया गया है कि यदि समर कैंप लगाने का आदेश वापस नहीं लिया गया तो आन्दोलन किया जाएगा।

बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शासन ने 22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। उसके बावजूद भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच जांजगीर चांपा जिले के डीईओ अश्वनी कुमार भारद्वाज ने समर कैंप लगाने का आदेश जारी किया है।

डीईओ द्वारा जारी किया गया समर कैंप का आदेश छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर एवं लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के द्वारा 15 जून 2024 तक घोषित स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के आदेश का खुला उल्लंघन है।

बता दें कि डीईओ का काम शासन द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन करना और कराना होता है। डीईओ का काम शासन के आदेश के विपरीत अलग से आदेश जारी करना नहीं होता है। यही कारण है कि समस्त शिक्षक संगठन डीईओ के आदेश से नाराज हैं, इसलिए समर कैंप आदेश वापस नहीं लेने पर ज्ञापन के माध्यम से आंदोलन की चेतावनी दिए हैं।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जांजगीर चांपा जिला संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर, प्रदेश शिक्षक फेडरेशन जिला अध्यक्ष शरद राठौर, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष धन्य कुमार पाण्डे, शालेय शिक्षक जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्री, छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय शुक्ला, संयुक्त शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष विकास सिंह, शिक्षक कल्याण संघ जिला उपाध्यक्ष वीर सिंह क्षत्री, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोषाध्यक्ष बिकेश केसरवानी, भुवनेश्वर चंद्रा, छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ जिला अध्यक्ष दिनेश राठौर, नारायण प्रसाद, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरीश कुमार गोपाल, विवेक कुमार राठौर, संतोष कुमार तिवारी, भुवनेश्वर तिवारी, राजपत्रित अधिकारी संघ जिला अध्यक्ष वीके पैगवार, योगेश बनर्जी, टीकम थवाईत इत्यादि शामिल थे।