स्कूली बच्चों को वापस घर ला रही ऑटो पलटी, 6 बच्चे और ऑटो चालक घायल, एक छात्र की हालत गंभीर…,सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया…,एसडीएम, एसडीओपी, बीईओ पहुंचे जिला अस्पताल…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/29 अगस्त 2024) :
स्कूल से बच्चों को वापस घर ला रही ऑटो साइकिल सवार को बचाने के कारण पलट गई, जिससे उसमें सवार 6 स्कूली बच्चे घायल हो गए। साथ ही ऑटो चालक भी घायल हो गया। घायलों में ऑटो चालक के बेटे को गंभीर चोट लगी है। सभी घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल जीपीएम में किया जा रहा है।

घटना पेण्ड्रारोड से धनौली मार्ग में पढ़ने वाले ग्राम गोरखपुर की है। गोरखपुर के रहने वाले बच्चे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल धनौली में पढ़ने जाते हैं। छुट्टी के बाद शाम लगभग 4:15 बजे वह ऑटो से अपने घर वापस आ रहे थे। ऑटो को नारायण प्रसाद उपाध्याय के द्वारा चलाया जा रहा था।

ग्राम गोरखपुर में बाईपास सड़क के पास मोड़ में साइकिल सवार सामने आ गया, जिससे ऑटो चालक ऑटो पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ऑटो पलट गई। ऑटो के पलटने से उसमें सवार बच्चे इशिता सिंह पिता देवकुमार, यश पिता देवकुमार, अनुज साहू पिता कैलाश साहू, रिया पिता जितेंद्र भरिया, जिया पिता जितेंद्र भरिया, मुकुंज पिता नारायण प्रसाद उपाध्याय (ऑटो चालक) घायल हुए हैं। इनमें मुकुंद को सिर में गंभीर चोट लगी है। वहीं अन्य सभी बच्चे चोटिल हैं। सभी बच्चों को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। सभी का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते हैं पेण्ड्रारोड के एसडीएम अमित बेक, एसडीओपी श्याम कुमार सिदार, बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का हालचाल जाने। वहीं पुलिस ने ऑटो चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।