सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से वर्ग विशेष को निशाना बनाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने का ज्ञापन पेण्ड्रा थाना में विश्व हिंदू परिषद ने दिया…,शिकायत पर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही का दिया आश्वासन…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/05 मई 2024) :
सोशल मीडिया एक एडिट किया हुआ वीडियो वायरल किया गया, जिसमें कुछ लोग भगवा गमछा पहने हुए जाति विशेष वर्ग को निशाना बनाते हुए उनके विरुद्ध प्रदर्शन कर नारे लगाते हुए दिखाए गए हैं। इस वायरल पोस्ट में इन लोगों के द्वारा बीच बीच में जय श्रीराम और जय भवानी का नारा भी लगाया गया है। इस तरह का वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद ने पेण्ड्रा थाना में शिकायत दर्ज कराया है।

चुनावी माहौल में इस तरह का एडिट वीडियो कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म में डाला जा रहा है। इसके विरुद्ध पेण्ड्रा थाना में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इस तरह का वीडियो शेयर करने वाले आसमाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। थाने में शिकायत दर्ज कराने वालों में मुख्य रूप से विश्व हिंदु परिषद के जिला मंत्री सौरभ साहू, जिला सह मंत्री प्रकाश साहू, बजरंग दल ज़िला संयोजक सागर पटेल, ज़िला सुरक्षा प्रमुख नवीन विश्वकर्मा, ज़िला विद्यार्थी प्रमुख देवांश तिवारी, ज़िला समरसता प्रमुख भूपेंद्र चौधरी, शैलेश जायसवाल शामिल हैं।

उपरोक्त शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया।