सेजेस हिन्दी पेण्ड्रा में रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में गणित दिवस का आयोजन किया गया

पेण्ड्रा (छ.ग. एम.पी. टाइम्स/23 दिसम्बर 2023) : दिनांक 22.12.2023 को राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु. उच्च माध्य. विद्यालय पेण्ड्रा में विद्यालय के प्राचार्य एल.पी.डाहिरे तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में रामानुजन की जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. हेमलाल राठौर सहायक प्राध्यापक गणित, विशिष्ट अतिथि डॉ. के.के. सिन्हा सहायक प्राध्यापक डॉ भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेण्ड्रा, बृजेश वर्मा सेवानिवृत्त प्राचार्य सेजेस मरवाही एवं के.पी. राव. सहायक प्राध्यापक गणित डाईट पेण्ड्रा शामिल थे।

जहां पर गणित के सभी अवधारणाओं पर विभिन्न मॉडल का प्रदर्शन एवं गणित से संबंधित रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुती दिया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा शेप डांस, नंबर डांस और रामानुजन डांस तथा इस पर आधारित कविता भी शामिल थे।

मुख्य अतिथि डॉ. हेमलाल राठौर सहायक प्राध्यापक के द्वारा रामानुजन के जीवनी पर विस्तार से एवं रोचक ढंग से प्रस्तुती दिया गया। सभी बच्चों को बहुत सारे गणित के महत्वपूर्ण सूत्र भी बताये। साथ ही बृजेश वर्मा सेवानिवृत्त प्राचार्य द्वारा बच्चों को गणित की बारिकियाँ समझाई एवं के.पी. राव सर ने सभी बच्चे रामानुजन बन सकते हैं पर लगन होनी चाहिए बताया। इसमें गणित विभाग के दीप्ती श्रीवास्तव (व्या.), पवन सिंह राठौर (व्या.) एवं अन्य विभाग के बालूराम ओग्रे (व्या.), धनसिंह लहरें (व्या.), भावना बंछौर (व्या.), विद्या क्षत्री (व्या.), गिरिजा श्रीवास (व्या.), कु. नंदिनी साहू (शिक्षक), आबुदर रहमान कुरैशी (शिक्षक उर्दू) का योगदान सराहनीय रहा। मंच का संचालन सतीश कुमार नामदेव (व्या.) के द्वारा बहुत अच्छे ढंग से कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्याक्रम के अंत में बी.एल. पात्रे (व्या.) के द्वारा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गया।