पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/06 जनवरी 2024) :
एनसीसी दिवस पर स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
जालान ने ध्वजारोहण के पश्चात् माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद एनसीसी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मार्च पास्ट, सर्जिकल स्ट्राइक, फायर फाईटिंग एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ऐरोबिक सांग प्रस्तुत किया गया। सभी कैडटों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों ने बच्चों को उत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य एचएन सोनी एवं एनएन तिवारी, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, संस्था के प्राचार्य एलपी डाहिरे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता बीएल पात्रे ने किया गया। एनसीसी अधिकारी डीआर भार्गव ने आभार प्रकट किया।