
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/20 मई 2024)
अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा शाखा डिवाइन ग्रुप दिया पेण्ड्रा मंडल के द्वारा 24 संकल्प दीप यज्ञ अभियान के तहत पेण्ड्रा नगर के विश्वकर्मा मोहल्ला के सार्वजनिक मंच पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जीवन विद्या, नशा मुक्ति संदेश, जीवन साधना आदि प्रमुख विषय को लेकर कार्यक्रम का आयोजन दिया ने किया।
इस मौके पर ओम प्रकाश बलभद्र ने 23 मई को आयोजित होने वाले गृहे गृहे गायत्री यज्ञ की जानकारी भी दी, जिसमें उन्होंने सभी को इस महा अभियान में शामिल होने हेतु आवाहन किया।
इस दीपदान कार्यक्रम में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिसमें सावित्री श्रीवास ब्लॉक नारी जागरण प्रमुख पेण्ड्रा, किरण जयसवाल, ओम प्रकाश बलभद्र, प्रेमा केसरी, प्रीति त्रिवेदी जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी गायत्री परिवार, श्वेता मिश्रा, श्रद्धा केसरी, आरती श्रीवास, ज्योति गुप्ता, संतोषी साहू, पूजा पवार, रामिन धुर्वे आदि प्रमुख रूप से इस दीप यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए।