सावधान : 10वीं -12वीं बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर शातिर ठग कर रहे हैं छात्र और उनके पालकों को फोन…,छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के उप सचिव ने ऐसे फोन से सावधान रहने की अपील…,जीपीएम जिले के छात्र को भी आ चुका है फोन…

रायपुर (छग एमपी टाइम्स/03 अप्रैल 2024) :
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के उप सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल छात्रों और उनके पालकों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देने वाले ठगों से सतर्क रहने का अपील किया है। यहां यह बताना जरूरी है कि फोन कर पास कराने का झांसा देने वाले ठग इतने शातिर हैं कि उन्हें परीक्षार्थी का रोल नम्बर और फोन नम्बर पता है। ठग फोन लगाकर अच्छे नंबरों से पास करने का झांसा देते हैं।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2024 में शामिल हुए छात्रों और उनके पालकों को बोर्ड परीक्षा में पास कराने के लिए फर्जी फोन किए जा रहे हैं, जिसमें उनके परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए अनुचित मांग की जा रही है। इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर छात्रों और उनके पालकों को सावधान करता है कि इस तरह के फोन फर्जी हैं तथा माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है। अतः छात्र और उनके पालक इस तरह के फर्जी फोन से भ्रमित न होवें एवं सचेत रहें।

बता दें कि गौरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालपुर के एक छात्र को भी इसी तरह से फोन आया था जिसकी सूचना उसके पालक ने थाने में दी है।