सावधान : परासी गांव के बैगन फार्म से निकलकर बाघ ने वहां से लगभग 20 किलोमीटर दूर उसाड़ गांव में रात में बछिया पर किया हमला…,ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ भागकर जंगल में झाड़ियों में छिपा…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/07 दिसम्बर 2024) :
मरवाही के परासी गांव के बैगन फार्म से निकलकर वहां से लगभग 20 किलोमीटर दूर उसाड़ गांव के मैनटोला में बाघ ने रात में लगभग 2 बजे बछिया पर हमला करके उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर भागकर झाड़ियों में छिप गया। वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल में नहीं जाने की अपील की है।
अमरकंटक के मेढ़ाखार गांव में भैंस का शिकार कर दो दिनों तक डेरा जमाने और तीसरे दिन वेंकटनगर के मुंडा के डोंगरी में देखे जाने के बाद चौथे दिन गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में बाघ मरवाही के परासी गांव में सोन नदी के किनारे स्थित बैगन (भाटा) सब्जी के फार्म में पहुंच गया था और पूरे दिन उसी फार्म में ही आराम किया। इससे पहले रात्रि में बाघ ने सिवनी गांव में एक मवेशी पर हमला भी किया था। इसके बाद बाघ शुक्रवार की रात्रि में परासी से 20 किलोमीटर दूर उसाड़ गांव पहुंच गया और बछिया पर हमला किया। वन अमला ग्रामीणों को घरों के अन्दर रहने की अपील कर रहा है क्योंकि जब तक बाघ की मौजूदगी है तब तक बाघ से लोगों की जान की खतरा है।