
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/30 जुलाई 2024) :
सार्थक फाऊंडेशन के सदस्यों ने शासकीय प्राइमरी स्कूल चौबेपारा में अध्ययन सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर पर फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष वंदना जैन ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए बच्चों से कहा कि हम आपको पठन-पाठन सामग्री की सुविधाएं प्रदान करेंगे और आप सब अच्छे से पढ़ाई करके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देंगे, क्योंकि आप ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को करके हमें एक सुखद आनंद की अनुभूति होती है। यह सब कार्य सहयोग और सामाजिक दायित्वों को बढ़ावा देते हैं।
इस अवसर पर सार्थक फाउंडेशन की अध्यक्ष निलिशा गुप्ता, कोषाध्यक्ष वंदना जैन, नमिता मित्तल, उर्मिला गोयल, पिंकी अग्रवाल, स्मृति शर्मा इत्यादि सदस्य एवं शाला प्रबंधन व विकास समिति के अध्यक्ष वेदराम कोल, उपाध्यक्ष कमलेश कोल, प्रधान पाठक अंजू राय, सहायक शिक्षक बृजमोहन प्रसाद मिश्रा, पूजा तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठक अंजू राय ने सभी को धन्यवाद देते हुए इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की।