साक्षरता मिशन के तहत असाक्षरों का राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा 17 मार्च को होगा

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/12 मार्च 2024) :
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर छग के आदेशानुसार राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा 17 मार्च को पूरे देश में व छग में आयोजित होना है‌। जिसमें जिले के चिंहाकित असाक्षरों को परीक्षा मे सम्मिलित कराने व सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए ब्लाक पेण्ड्रा के सभी केंद्राध्यक्षो व पर्यवेक्षको की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरएन चंद्रा ने सभी शिक्षकों से इस महा परीक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने व समन्वय के साथ टीम भावना के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। जिला नोडल समग्र शिक्षा संजय वर्मा ने सभी का मार्गदर्शन किया। जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी ने  जमीनी स्तर पर इस महापरीक्षा में असाक्षरो को सम्मलित कराने हेतु आने वाली चुनौतियां व उससे निपटने कि युक्ति पर चर्चा की। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर बनमाली वासुदेव ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा की व असाक्षरो की एंट्री उल्लास एप में करने की जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर राकेश चौधरी, बलराम वासुदेव, शेगुफ्ता यास्मीन, बैजंती पैकरा व अजय कुमार चौधरी उपस्थित थे।