
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/10 सितम्बर 2024) :
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह में उल्लास मेले का आयोजन साइंस कॉलेज के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। उल्लास मेले में डाइट पेण्ड्रा के प्रशिक्षार्थियों एवं स्टाफ द्वारा नवाचारी गतिविधियां एवं सहायक सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें कठपुतली कला के द्वारा उल्लास साक्षरता संदेश, लकड़ी का जेसीबी मशीन, चरखा इत्यादि आकर्षण के केंद्र रहे।
जीपीएम जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की अध्यक्ष सह कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन एवं डीईओ जेके शास्त्री के दिशा निर्देशन तथा जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी के नेतृत्व उल्लास मेला रायपुर में भाग लिया।

बिलासपुर संभाग की टीम में जिला जीपीएम डाइट पेण्ड्रा के द्वारा नवाचारी गतिविधियां एवं सहायक सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से कठपुतली के द्वारा उल्लास साक्षरता का संदेश दिया गया। जादुई पिटारा, फर के कपड़ों से बने हुए हिंदी अंग्रेजी गणित के अक्षर, मिट्टी के अलग-अलग खिलौने, उल्लास सेल्फी स्टैंड बिग बुक, एफएलएन आधारभूत अंकीय ज्ञान एवं अक्षर ज्ञान में उपयोगी आने वाले इन सभी सहायक सामग्रियों का प्रदर्शन एवं उपयोग करके दिखाया गया। इसके अतरिक्त छात्र अध्यापकों द्वारा बनाया गया लकड़ी का जेसीबी मशीन, चरखा आकर्षण का केंद्र रहा। उल्लास मेला में डाइट की स्वप्निल सिंह पवार, शांति पेंद्रो, ब्लॉक नोडल संजय नामदेव एवं संजय टांडिया की सहभागिता रही।
बता दें कि डाइट पेण्ड्रा के प्राचार्य जेपी पुष्प एवं डाइट स्टाफ के मार्गदर्शन में डीएड के प्रशिक्षार्थियों द्वारा नित नया नवाचारी गतिविधि किया जाता है, जिसे सर्वत्र सराहना मिलती है।
