सहायक ग्रेड 2 बीपी सूर्यवंशी का सेवा निवृत्त होने पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया…,बीईओ ने कहा : कनिष्ठ लिपिकों को नोटशीट बनाना, कार्यालीन पत्र लिखना सूर्यवंशी से सीखना चाहिए…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/03 जनवरी 2025) :
सहायक ग्रेड 2 बलदाऊ प्रसाद सूर्यवंशी के सेवा निवृत्त होने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौरेला में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में सूर्यवंशी को सेवा निवृत्ति के बाद मिलने वाले सभी लाभ बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला के द्वारा प्रदत्त किया गया। सेवा निवृत्ति पर सूर्यवंशी को पेंशन का पीपीओ, उपादान की राशि, जीपीएफ की राशि, अवकाश नगदीकरण, समूह बीमा योजना की राशि एवं परिवार कल्याण निधि प्रदान किया गया। इस दौरान सूर्यवंशी को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि बलदाऊ प्रसाद सूर्यवंशी का कार्यकाल सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि कनिष्ठ लिपिकों को नोटशीट बनाना, कार्यालीन पत्र लिखने सहित समस्त विभागीय कार्य करने का तरीका सूर्यवंशी से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लिपिक के रुप में सूर्यवंशी के द्वारा जो भी नोटशीट या पत्र बनाकर प्रस्तुत किया गया, उसमें उन्हें कभी भी कोई गलती नहीं मिली। उन्होंने कहा कि सूर्यवंशी इतनी जिम्मेदारी से कार्य करते थे कि उनके बनाए पत्र पर आंख मूंदकर हस्ताक्षर किया जा सकता था।
इस दौरान बीईओ कार्यालय के समस्त स्टाफ ने बलदाऊ प्रसाद सूर्यवंशी के साथ किए गए कार्यों के अनुभव बताए। सभी ने कहा कि सूर्यवंशी के स्थान की कमी को कोई पूरा नहीं कर पाएगा। विदाई समारोह में मुख्य रूप से बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला, मेवा सिंह राठौर, राजकुमार कौशिक, सुधीर क्षत्रिय, सुशील द्विवेदी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।