
बिलासपुर।पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/01 अप्रैल 2024) :
शराबी शिक्षक को कलेक्टर के अनुमोदन के बाद नौकरी से बर्खास्त करने का सख्त सजा दिया गया है। शराबी शिक्षक को बर्खास्तगी की सजा ने नजीर पेश किया है कि शराब पीकर स्कूल आने वाले और स्कूल में शराब पीने वाले शराबी शिक्षकों के लिए यह सजा बहुत बड़ा सबक और संदेश है कि जो शराबी शिक्षक सस्पेंड होने और बहाल होने को मजाक समझते हैं, वो जीवन भर के लिए नौकरी से बर्खास्त भी किए जा सकते हैं।

इसी तरह से मरवाही ब्लाक के प्रायमरी स्कूल मौहरीटोला (अमेरा टिकरा) का सहायक शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे और प्रायमरी स्कूल छातापटपर, ग्राम पंचायत उसाड़ के प्रधान पाठक रघुनाथ सिंह मार्को के द्वारा अपनी शराब खोरी की हरकत से पूरे शिक्षक समाज और शिक्षा विभाग को बदनाम किया जाता है। इन शिक्षकों को भी बर्खास्तगी जैसी कड़ी सजा मिलने से स्कूल में शराब पीकर आने वाले शिक्षकों में सुधार होगा।

बता दें कि मस्तूरी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला मचहा के शराबी शिक्षक ने स्कूल में शराब पिया था और शराब के नशे में कहा था कि जाओ बता दो कलेक्टर को, डीईओ को मैं किसी से नहीं डरता। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद शराबी शिक्षक को निलंबित कर उस पर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। अब शराबी शिक्षक को बर्खास्त किया गया है।
शराबी शिक्षक संतोष कुमार केंवट सहायक शिक्षक 28 फरवरी को शराब लेकर स्कूल पहुंचे थे और प्रातः 10:30 बजे स्कूल के समय में अशोभनीय हरकत करते हुए महिला प्रधान पाठक तुलसी गणेश चौहान एवं स्टाफ के सामने बैठकर शराब पीने लगे। उन्होंने साथ में चखना भी रखा था।
शराब सेवन कर उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अनाधिकृत शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा था कि मैं आज स्कूल में शराब पी रहा हूं, हमेशा शराब पीता हूं, जाओ कलेक्टर, डीईओ जिससे शिकायत करनी है कर दो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वीडियो वायरल होने के बाद शराबी शिक्षक को निलंबित कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी और जांच बैठाई गई थी।
जांच में प्रधानपाठिका व समस्त स्टाफ के साथ बच्चों ने बयान दिया कि संतोष केंवट आए दिन शराब के नशे में स्कूल आते हैं और स्कूल में भी शराब का सेवन करते हैं। घटना दिनांक को भी यह शराब के नशे में अशोभनीय बातें कर रहे थे और उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी।
संतोष कुमार केंवट के कृत्य को पदीय गरिमा को कलंकित करने वाला व छात्र भविष्य को खराब करने के साथ ही विभाग की छवि को धूमिल करने वाला मानकर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम) 1966 के दीर्घशास्तियों के अनुक्रम में कलेक्टर अवनीश शरण के अनुमोदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने बर्खास्त कर दिया है।

मरवाही ब्लाक के कुछ शिक्षक नहीं सुधार रहे अपनी हरकत…
बता दें कि मरवाही ब्लाक के प्रायमरी स्कूल मौहरीटोला (अमेरा टिकरा) का सहायक शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे नशे की हालत में स्कूल आया करता था। इस शराबी सहायक शिक्षक को सुधारने के लिए चेतावनी देते हुए 2 वेतनवृद्धि भी रोका गया था लेकिन उसकी आदत में सुधार नहीं हुआ। इस शिक्षक का नशे में स्कूल जाने का वीडियो बनाकर भी ग्रामीणों ने वायरल किया था, जिससे शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही थी। सरजू सिंह धुर्वे पहले प्राइमरी स्कूल झिरना पोड़ी में पदस्थ था जहां 9 माह पहले स्कूल में दारू मुर्गा पार्टी करने के मामले में सस्पेंड हो चुका था, जिसे माफी मांगने के बाद उसे प्रायमरी स्कूल मौहरीटोला में बहाल किया गया था, लेकिन उसका आदत नहीं सुधरा। इसी तरह मरवाही ब्लाक के प्राइमरी स्कूल छातापटपर, ग्राम पंचायत उसाड़ के प्रधान पाठक रघुनाथ सिंह मार्को को शराब खोरी के कारण पूर्व में भी सस्पेंड किया गया था। उनकी हरकतों से भी विभाग हलाकान रहता है।