समस्त शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति की राजनीतिक नियुक्तियां निरस्त, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, कलेक्टर होंगे प्रभारी अध्यक्ष

रायपुर (छग एमपी टाइम्स/24 जनवरी 2024) :
छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरए निर्मलकर ने 23 जनवरी को आदेश जारी कर प्रदेश के समस्त शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति में राजनीतिक नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार महाविद्यालयों की जनभागीदारी समितियों में अध्यक्ष का प्रभार पदेन उपाध्यक्ष-सह-कलेक्टर को आगामी आदेश तक के लिए सौंपा गया है। इस सम्बंध में समस्त कलेक्टर एवं समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य को आदेश भेजा गया है।