समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टी पर 26 जुलाई तक के लिए प्रतिबंध लगाया गया…,शासकीय अवकाश दिवस पर भी मुख्यालय में रहने का आदेश…


रायपुर।जीपीएम (छग एमपी टाइम्स/12 जुलाई 2024) :
जीपीएम जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 12 जुलाई को आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टी पर 26 जुलाई तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिले के सभी विभाग प्रमुखों एवं कार्यालय प्रमुखों को लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा। विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा सचिवालय से प्राप्त प्रश्नों का जवाब समय सीमा में प्रस्तुत करना होता है। इसलिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के उक्त सत्र को दृष्टिगत रखते हुए जिले के अंतर्गत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश को प्रतिबंधित किया जाता है एवं विशेष परिस्थितियों में कलेक्टर के द्वारा अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा। आदेश में यह भी लिखा है कि सभी अधिकारी कर्मचारी शासकीय अवकाश दिवस में भी अपने मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें।