समर्थ महिला जागृति समिति पेण्ड्रा ने तीर्थ स्थल अमरकंटक में जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किया

पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/07 जनवरी 2024) :
कड़ाके की ठंड, कोहरा और हल्के बारिस में समर्थ महिला जागृति समिति ने तीर्थ स्थल अमरकंटक की पावन भूमि में मन्दिर के बाहर बैठे जरुरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया। साथ साथ समिति के द्वारा वानरों के लिये भी अल्पाहार प्रदान किया गया। शनिवार को मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण दिनभर बादल व कोहरे छाए रहे और बारिश हुई। इससे ठंड में व्यापक वृद्धि हुई है। ठंड में हुई वृद्धि के कारण समर्थ महिला जागृति समिति ने जरुरतमंदों की मदद के लिए निर्णय लेकर उन्हें कंबल वितरित किया।

इस दौरान समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रलवाल, सचिव मीना शर्मा, कोषाध्यक्ष शिल्पा जैन, संरक्षिका सत्यभामा गोयल, रुपा पोद्दार, कविता थदलानी, निशा पाण्डेय, रचना जायसवाल, विद्या राठौर, शिवानी जालान, स्वप्निल पवार, बीनू जैन, गुलाब द्विवेदी, ज्योति तिवारी, रेखा राजपूत, ज्योति शुक्ला, दुर्गा गुप्ता, नीलम गुप्ता शामिल रहीं। उल्लेखनीय है कि समर्थ महिला जागृति समिति की महिलाएं सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहती हैं। उन्होंने बहुत से स्कूलों में गर्म कपड़े भी वितरित किए हैं।