समर्थ महिला जागृति समिति पेण्ड्रा ने प्राइमरी स्कूल लटकोनी के छात्रों को बारिश में भीगने से बचाव के लिए छाता वितरित किया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/01 अगस्त 2024) :
समर्थ महिला जागृति समिति पेण्ड्रा ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमकुंवर अजीत श्याम की उपस्थिति प्राइमरी स्कूल लटकोनी के छात्रों को बारिश में भीगने से बचाव के लिए छाता वितरित किया।

समिति की सचिव मीना शर्मा ने कहा कि सेवा कार्य करने से जिस सुख की अनुभूति होती है, उसे शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। उन्होंने कहा कि सेवा, परोपकार, सहयोग समिति का प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, सचिव मीना शर्मा, संगठन मंत्री शिवानी जालान, रेखा राजपूत, ज्योति शुक्ला, स्वपनिल पवार, ऊषा शुक्ला विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।