सब्बो जाबो बालवाड़ी, आघू बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी : आरएन चंद्रा बीईओ…,ईसीसीई के तहत 3 दिवसीय बालवाड़ी का प्रक्षिक्षण सम्पन्न हुआ…बालवाड़ी का उद्देश्य है कि 6 वर्ष की उम्र में जब बच्चे पहली कक्षा में जाएं, तो वह उसके लिये पूरी तरह तैयार हो चुके हों…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/23 मार्च 2024) :
ब्लाक रिसोर्स सेंटर पेण्ड्रा में ईसीसीई के तहत 3 दिवसीय बालवाड़ी का प्रक्षिक्षण दिया गया। ब्लाक पेण्ड्रा के 49 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 49 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

बता दें कि नई शिक्षा नीति के तहत बालवाड़ी योजना चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य बच्चों के मानसिक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक एवं संज्ञानात्मक विकास करने एक लिये एक शिक्षण-सेतु के तौर पर कार्य करना है, जिससे कि 6 वर्ष की उम्र में जब बच्चे पहली कक्षा में जाएं, तो वह उसके लिये पूरी तरह तैयार हो चुके हों।

प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर्स ने विभिन्न रोचक गतिवधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में नौनिहाल बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़कर आपेक्षित दक्षता हासिल करने का तरीका बताया गया। इसे रोचक प्रस्तुती के माध्यम से प्रशिक्षार्थियों के समक्ष रखा गया।

पेण्ड्रा के बीईओ आरएन चंद्रा ने एससीईआरटी द्वारा संचालित कार्यक्रम बालवाड़ी के प्रशिक्षण व इसके महत्व पर प्रकाश डाला । साथ ही बालवाड़ी विषय पर एक नारा भी गढ़ा। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बच्चों को बालवाड़ी शिक्षण कार्यक्रम को उचित रुप से शालाओ में लागू करने हेतु प्रेरित किया।

प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षार्थियों ने पूर्ण सहभागिता प्रदान कर समूह में प्रस्तुतीकरण भी दिया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर जय कुमार त्रिपाठी, विजय साहू, बैजंती पैकरा, गीता नागवंश, डाईट पेण्ड्रा की बालवाड़ी प्रकोष्ठ प्रभारी व्याख्याता शांति पेंद्रो, ममता चक्रवर्ती, स्वपनिल पवार, नागेंद्र सिंह ठाकुर, विपिन अग्रहरि, शंकर राठौर, त्रिभुवन गोयल इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही।