सचिन पायलट और भूपेश बघेल की चुनावी सभा 2 मई को पेण्ड्रा में….,बिलासपुर और कोरबा 2 लोकसभा क्षेत्र के जनता की कार्यक्रम में रहेगी मौजूदगी…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/01 मई 2024) :
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रचार हेतु स्टार प्रचारक पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हेलीकॉप्टर से 2 मई दोपहर 2 बजे हाई स्कूल ग्राउंड पेण्ड्रा में हो रहा है। जहां पर चुनावी सभा में वो बिलासपुर और कोरबा सहित 2 लोकसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के महामंत्री पुष्पराज सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस के समस्त पदाधिकारीगण, समस्त जोन, सेक्टर, बूथ अध्यक्ष अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता शामिल होंगे।