सऊदी अरब जाकर रहने वाली शिक्षिका सहित दो शिक्षिका और एक प्रधान पाठक को डीईओ ने किया सेवा से बर्खास्त…,लम्बे समय से थे अनुपस्थित…,महिला व्याख्याताओं और छात्राओं से अशोभनीय हरकत करने वाला शराबी लिपिक सस्पेंड…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/25 दिसम्बर 2024) :
सऊदी अरब जाकर रहने वाली सहायक शिक्षिका सहित लम्बे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित दो सहायक शिक्षिका और एक प्रधान पाठक को कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के अनुमोदन से जीपीएम जिले के डीईओ जेके शास्त्री ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। वहीं महिला शिक्षकों और छात्राओं से अभद्र एवं अशोभनीय हरकत करने वाले शराबी लिपिक को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है।
मामला जिला जीपीएम के स्कूलों का है। पेण्ड्रा ब्लाक के प्राइमरी स्कूल कोटमीकला में पदस्थ रहीं सहायक शिक्षिका निवेदिता लदेर 1 जुलाई 2022 से बिना सूचना के लगातार अपने ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहीं। मिली जानकारी के अनुसार निवेदिता लदेर के पति सऊदी अरब में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, जिससे निवेदिता अपने पति के साथ सऊदी अरब में रहने लगी हैं।
इसलिए निवेदिता लदेर के लगातार अनुपस्थिति की वजह से पेण्ड्रा ब्लॉक के बीईओ आरएन चंद्रा ने नवंबर 2022, फरवरी 2024 और मार्च 2024 में नोटिस जारी किया था। उसके बाद 15 अक्टूबर 2024 के द्वारा लंबी अवधि से अनुपस्थित कर्मचारियों को एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए सहायक शिक्षक निवेदिता लदेर को उनके निवास के पते पर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अंतिम सूचना पत्र भेजा गया और स्थानीय समाचार पत्रों में भी प्रकाशित कराया गया।
उसके बावजूद निवेदिता लदेर ड्यूटी में उपस्थित नहीं हुई और ना ही किसी भी प्रकार का अपना जवाब प्रस्तुत किया। जिससे छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग नियम शाखा, मंत्रालय नया रायपुर से जारी आदेश दिनांक 14 मई 2024 में दिए गए निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर से 01 अगस्त 2013 एवं 22 मार्च 2018 को जारी तथा नियम 27 पेंशन नियम 1976 सह पठित मूलभूत नियम 17 ए एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत लंबी अवधि से तथा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण जीपीएम जिले के डीईओ जेके शास्त्री ने 24 दिसम्बर को आदेश जारी कर प्राइमरी स्कूल कोटमीकला, ब्लॉक पेण्ड्रा में पदस्थ रहीं सहायक शिक्षिका निवेदिता लदेर की सेवाएं समाप्त कर उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
सहायक शिक्षिका रानू मसराम भी हुईं बर्खास्त
इसी तरह से प्राइमरी स्कूल बारीउमराव ब्लॉक पेण्ड्रा में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ रही रानू मसराम 26 जून 2023 से बिना पूर्व सूचना एवं अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थिति रही है। इस संबंध में बीईओ आरएन चंद्रा ने उन्हें 3 बार नोटिस जारी कर कर्तव्य पर उपस्थित होने एवं अपना जवाब प्रस्तुत करने का अवसर दिया और स्थानीय समाचार पत्र में सूचना भी प्रकाशित कराया गया। लेकिन उसके बावजूद रानू मसराम ने कोई भी जवाब नहीं दिया। जिसके कारण उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
प्रधान पाठक गौरीशंकर दिनकर बर्खास्त
वहीं प्राइमरी स्कूल डोकरगड़ी ब्लॉक गौरेला में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ रहे गौरीशंकर दिनकर 18 जून 2014 से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। उन्हें 2015, 2016, 2017 में नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया था लेकिन उन्होंने जवाब प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद 15 अक्टूबर 2024 को गौरेला के बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने नोटिस जारी किया। साथ ही स्थानीय समाचार पत्र में भी सूचना प्रकाशित कराया गया। परंतु गौरीशंकर दिनकर ने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद 24 दिसंबर 2024 को कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के अनुमोदन से प्रधान पाठक गौरीशंकर दिनकर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
महिला व्याख्याताओं और छात्राओं से अशोभनीय हरकत करने वाला शराबी लिपिक सस्पेंड
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडी में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 कन्हैया कौशिक को डीईओ जेके शास्त्री ने सस्पेंड कर दिया है। संस्था के प्राचार्य ने डीईओ को पत्र लिखा था कि, संस्था में पदस्थ महिला व्याख्याताओं एवं अध्ययन छात्राओं ने उन्हें शिकायत किया है कि कन्हैया कौशिक उनके साथ अमर्यादित अशोभनीय हरकत व व्यवहार करते हैं एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग करके उन्हें परेशान करते हैं। साथ ही उनके विरुद्ध यह शिकायत भी थी कि वह प्रतिदिन शराब के नशे की हालत में स्कूल आते हैं और अनियमित तथा लेट लतीफ स्कूल आते हैं। उपरोक्त शिकायत के आधार पर जीपीएम जिले के डीईओ जेके शास्त्री ने सहायक ग्रेड 2 कन्हैया कौशिक को सस्पेंड कर दिया गया है।