संस्कृत विद्यालय के शाला प्रवेश उत्सव एवं सायकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा : संस्कृत भाषा में पढ़ाई करना सर्वोत्तम है…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/18 जुलाई 2024) :
जीपीएम जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मुख्य आतिथ्य में ॐ अखंड राष्ट्र धर्म संस्थान गोरखपुर गौरेला द्वारा संचालित परमानंद संस्कृत विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव एवं सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में में विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, गोपाल अग्रवाल, जयप्रकाश शिवदासानी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, रामजी श्रीवास उपस्थित थे।

सर्वप्रथम विद्यालय परिवार के द्वारा मंत्रोच्चार एवं पुष्पवर्षा के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों के द्वारा दक्षिण मुखी हनुमान जी का पूजन दर्शन किया गया। विद्यालय की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बच्चों को गणवेश एवं पुस्तक भेंट की गई। स्वागत भाषण एवं विद्यालय का प्रस्तावना प्रकाश नामदेव के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा अपने उद्बोधन में शाला के बच्चों को आशीर्वाद दिया गया। विद्यालय के वातावरण एवं परिवेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे भविष्य के निर्माता है। उसमें संस्कृत भाषा में पढ़ाई करना सर्वोत्तम है। स्वामी परमात्मानंद के द्वारा आशीर्वचन एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या विजया उर्मलिया के द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत गौरेला के उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, नीरज जैन, संतोष तिवारी, संदीप सिंघाई, क्रांति दुबे, पीयूष अग्रवाल, सन्नी आगवानी, संतोष विश्वकर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, विजेंद्र बलभद्रे, चित्राणी जायसवाल, नीतू शिवदासानी सहित शाला स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थे।