संयुक्त संचालक की दो टूक : 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम आए कमजोर तो प्राचार्य पर होगी कार्यवाही…,10 जनवरी तक 10वीं-12वीं के पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के निर्देश…

संयुक्त संचालक की दो टूक : 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम आए कमजोर तो प्राचार्य पर होगी कार्यवाही…,10 जनवरी तक 10वीं-12वीं के पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के निर्देश…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/26 नवंबर 2024) :
शिक्षा संभाग बिलासपुर के संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों, स्रोत समन्वयकों एवं प्राचार्यों की बैठक लेकर कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने सहित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेण्ड्रा में आयोजित बैठक में संयुक्त संचालक ने सभी प्राचार्यो को ब्लू प्रिन्ट को समझने तथा विषय विशेषज्ञों के साथ कक्षा 10वीं एवं 12वीं के कक्षाओं की कमेटी बनाते हुए इसका प्रशिक्षण प्रत्येक विषय शिक्षक को देने तथा छात्रों को 5 दिसम्बर से पहले ब्लू प्रिन्ट नोट कराते हुए इसका रिकार्ड विद्यालय स्तर पर संधारित करने के निर्देश दिये।

संयुक्त संचालक आदित्य ने प्राचार्यों को शिक्षकों के साथ बैठ कर कार्ययोजना बनाने तथा किस यूनिट में कितनी पढ़ाई हुई है, इस पर चर्चा करने और 10 जनवरी 2025 तक पाठ्यक्रम पूर्ण कराने कहा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिले के बोर्ड परीक्षा के परिणामों में सुधार होना चाहिये अन्यथा 50 प्रतिशत से कम परिणाम वाले विद्यालय के प्राचार्यो के विरूद्ध वेतन वृद्धि रोकने कि अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने बच्चों के परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के संबंध में बच्चों को लिखने का अभ्यास कराने, 3 घण्टे लगातार बच्चों को परीक्षा क्रम में बैठने का अभ्यास कराने तथा बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट वाले बच्चों की कापी बोर्ड में पोर्टल से निकालकर दिखाने तथा प्रश्नो के उत्तर लिखने का अभ्यास कराने कहा। उन्होंने छमाही परीक्षा के परिणाम एक सप्ताह में एस.एम.डी.सी. की बैठक कर बच्चों के रिजल्ट को अवगत कराने, प्री बोर्ड की परीक्षा 15 जनवरी से 04 फरवरी 2025 के बीच आयोजित कराकर शत्-प्रतिशत बच्चों को परीक्षा में बैठाने, छमाही एवं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन दूसरे स्कूलों से कराने के निर्देश भी दिये।

बैठक में सहायक संचालक प्रशांत राय ने सभी प्राचार्यों को शिक्षा सत्र प्रारंभ से दैनंदनी में इकाईवार ब्लूप्रिंट के आधार पर पाठ्यक्रम पूर्ण कराने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री द्वारा त्रैमासिक परीक्षा में बोर्ड का कक्षाओं के परिणामों पर चर्चा करते हुए कमजोर बच्चों को कैसे उत्तीर्ण कराएं इसके लिए कार्य योजना बनाने तथा एवरेज बच्चों के रिजल्ट में सुधार लाने सहित मेरेटोरियस बच्चों के उत्कृष्ट परिणाम हेतु विषय आधारित टिप्स दिए। उन्होंने सभी बच्चों के अपार आई-डी तथा जाति प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु प्राचार्यो को निर्देश दिए। डाईट पेण्ड्रा के प्राचार्य जेपी पुष्प द्वारा प्राचार्यो से बच्चों के तीन केटेगरी में विभाजित कर उनके परीक्षा परिणाम में कैसे वृद्धि की जाए, के संबंध में टिप्स दिए। बैठक में सहायक जिला परियोजना अधिकारी लखनलाल जाटवर, जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला, आरएन चन्द्रा, दिलीप पटेल, बीआरसीसी संतोष सोनी, अजय राय, रामकुमार बघेल सहित जिले के समस्त प्राचार्य उपस्थित रहे।