संयुक्त शिक्षक संघ युक्तियुक्तकरण, ऑनलाइन अवकाश के विरोध में 16 अगस्त को शाम 4 बजे जीपीएम कलेक्टर को सौंपेगा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन…,संघ संगठन से ऊपर उठकर अपने अधिकार की रक्षा के लिए शिक्षकों से उपस्थित होने की अपील की गई…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/15 अगस्त 2024) :
संयुक्त शिक्षक संघ जीपीएम के जिलाध्यक्ष तबरेज खान ने बताया कि युक्तियुक्तकरण, ऑनलाइन अवकाश के विरोध में 16 अगस्त को शाम 4 बजे जीपीएम कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने संघ संगठन से ऊपर उठकर अपने अधिकार की रक्षा के लिए शिक्षकों से उपस्थित होने की अपील की है।

तबरेज खान ने बताया कि, वर्तमान में जारी युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में प्रदेश के हजारों शिक्षक प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से प्रभावित होने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन अवकाश की जटिल प्रक्रिया में आकस्मिक अवकाश का शामिल किया जाना अव्यवहारिक है।

उन्होंने कहा कि छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सदैव शिक्षक हित में अपनी आवाज उठाने में अग्रणी रहा है। आज पूरे प्रदेश में युक्तयुक्तिकरण, ऑनलाइन अवकाश के विरोध में छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ 16 अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने जा रहा है। उन्होंने अपील किया है कि समस्त बन्धनों से पृथक होकर स्वयं की लाभ हानि को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट जीपीएम में शाम 4 बजे से आयोजित इस ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हों और अपना विरोध दर्ज कराएं।