पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/18 फरवरी 2024) :
बिलासपुर संभाग स्तरीय रैंबो एजुकेशनल मीट (educational meet program) में जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिलासपुर संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विधा के अंतर्गत सभी विधा में इस जिले के प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई और हायर सेकंड्री स्कूल तथा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक शामिल हुए।
विद्यालयीन गतिविधि में हिंदी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल टीकरकला गौरेला की प्राचार्य आरती तिवारी संभाग में प्रथम स्थान, अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में सेजेस सेमरा के प्राचार्य एनके तिवारी संभाग में द्वितीय स्थान, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कोड़गार (पेण्ड्रा) की अधीक्षिका बृज टंडन को संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
प्रायोगिक गतिविधि में हायर सेकेंडरी स्कूल टीकरकला से भौतिक विज्ञान के शिक्षक गिरीश दत्त शर्मा को संभाग में द्वितीय स्थान, प्राथमिक शाला स्तर टीएलएम (TLM) में संभाग में प्रथम स्थान जीपीएम जिले के जिला मरवाही ब्लॉक के प्रधान पाठक दीपचंद गुप्ता को प्राप्त हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटिका में हायर सेकेंडरी स्कूल टीकरकला निर्दोष पाठक की टीम ने संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ओवर आल गतिविधियों में जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री एवं इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वीके वर्मा प्राचार्य ने प्रसंशा की है और सभी के कार्य को सराहा है।