पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/25 फरवरी 2024) :
पेण्ड्रा / हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ पूर्णिमा के दिन संत रविदास जी की जयंती मनाई जाती है। इस साल संत रविदास जी की जयंती 24 फरवरी को मनाई गई। संत रविदास जी की जयंती के दिन संत रविदास जी की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा पेण्ड्रा नगर में निकाली गई।
शोभायात्रा काशीवन पेण्ड्रा नगर से सोनकुण्ड आश्रम तक निकाली गई। पेण्ड्रा में शोभायात्रा का विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल ने दुर्गा चौक बस स्टैंड में जिला समरसता प्रमुख भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया एवं बजरंगदल के जिला संयोजक सागर पटेल, सौरभ साहू, प्रकाश साहू, नवीन विश्वकर्मा एवं विशाल साहू ने शोभायात्रा के आयोजको एवं समाज प्रमुखों को तिकल लगाकर अंग वस्त्र भेंट किया। जिसमें मुरारी रैदास, अजय चौधरी, पारस चौधरी, कैलाश लदेर, राकेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे। साथ ही मातृशक्ति ने भी संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा की आरती की और पुष्प अर्पित किया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार, मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, मीनू पाण्डेय, वैशाली पाण्डेय, कंचन मिश्रा सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता शनि पटेल, शुभम गुप्ता, सौरभ गुप्ता, आनंद यादव, ईस्वर सारथी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।