
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/06 अगस्त 2024) :
शासन के आदेशानुसार जीपीएम जिले के सभी 92 संकुल केंद्रों में पालक – शिक्षक मेगा बैठक (पीटीएम) आयोजित किया गया। इस बैठक का उद्देश्य पालकों को स्कूल की समस्त गतिविधियों से अवगत कराना है, जिससे कि पालक – शिक्षक के सामंजस्य से बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी जा सके।

मल्टी परपज हायर सेकंडरी स्कूल पेण्ड्रा में मंगलवार को आयोजित संकुल स्तरीय मेगा पीटीएम में जीपीएम जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी शामिल हुईं। उन्होंने बच्चों के पालकों को संबोधित करते हुये कहा कि बच्चों में शिक्षा का स्तर सुधारने हेतु हम सभी का दायित्व है कि हमें घर में भी शिक्षा का माहौल बनाना चाहिए। पालक प्रति दिवस शाला में अध्ययन किए गये कार्यों का अवलोकन करें। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए किताबी ज्ञान के अलावा बच्चों में अन्य गतिविधि का विकास जैसे राष्ट्रीय-अंर्तराष्ट्रीय ज्ञान, सामान्य ज्ञान, क्षेत्रीय ज्ञान की समझ बच्चों में पूर्ण रूप से विकसित होना चाहिए।

डीईओ जेके शास्त्री ने बताया कि शिक्षकों को भी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने ये भी बताया कि जो शिक्षक अपने बच्चों को ईमानदारी से नहीं पढ़ाते हैं उनके स्वयं के बच्चे भी वास्तविक जीवन में सफल नहीं हो पाते हैं ऐसा मेरा अनुमान है। डाइट पेण्ड्रा की सहायक प्राध्यापक ममता चक्रवर्ती पेण्ड्रा ने कहा कि घर का माहौल भी शिक्षा के अनुकूल रहे, यह भी पालकों का दायित्व है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी स्वयं की बच्ची घर के वातावरण से प्रेरित होकर आज सेना में डॉक्टर के पद पर विगत 7 वर्षों से अपनी सेवाएँ दे रही है।

संकुल के प्राचार्य एलपी डाहिरे ने कहा कि शिक्षकों के साथ-साथ पालक का भी उतना ही दायित्व है कि वे अपने घर में पढ़ाई का एक कोना का निर्माण करें, ताकि बच्चे अनुकूल वातावरण में रह कर अध्ययन-अध्यापन कार्य को सम्पन्न कर सकें। सीएसी तेरसू राम चौधरी के द्वारा बताया गया कि शिक्षक पालक के साथ सतत् रूप से समन्वय बनाकर रखें जिससे बच्चों में सकारात्मक एवं बेहतर माहौल बन सके। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा स्वामी आत्मानंद मल्टी परपज हायर सेकंडरी स्कूल पेण्ड्रा के शिक्षा सत्र 2023-24 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का शपथ सभी पालकों, बच्चों एवं शिक्षकों को दिलाया गया।
मेगा पीटीएम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता नीरज जैन थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वाभिमान मंच के प्रदेशाध्यक्ष पूरन छाबरिया, सेवानिवृत्त सीएमओ मोतीचंद जैन, जिला नोडल अधिकारी साक्षरता कार्यक्रम मुकेश कोरी, जीवन सिंह कुसराम, पालक आलोक सोनी, विमल मिश्रा, परसराम यादव, कैवर्त्य, दिलशाद ईराकी, संतोषी कश्यप, मीना पड़वार, सिमरजीत कौर इत्यादि सहित संकुल केन्द्र के अंतर्गत सभी शालाओं के शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सतीश नामदेव व्याख्याता के द्वारा किया गया।