श्रृद्धांजलि सभा : ईमानदार, मिलनसार, गौ सेवक अधिकारी स्व. डॉ. सुरेश सोनी को कर्मचारी संगठनों एवं विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने श्रृद्धांजलि अर्पित की….

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/18 अप्रैल 2024) :
गुरुवार 18 अप्रैल को श्रृद्धांजलि सभा आयोजित कर राजपत्रित अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला कोषाध्यक्ष रहे स्वर्गीय डॉ. सुरेश सोनी को कर्मचारी संगठनों एवं विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान स्वर्गीय डॉ. सुरेश सोनी के कार्यकाल को याद करके समस्त अधिकारियों कर्मचारियों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया कि डॉ. सुरेश सोनी कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी होने के साथ ही बहुत ही ईमानदार, मिलनसार, जिंदादिल इंसान थे। वे सही को सही तथा गलत को गलत बोलने वाले अधिकारी थे। उन्होंने बताया कि उनके निधन का समाचार सुनकर कर्मचारी अधिकारी जगत एवं गौ पालकों में शोक की लहर दौड़ गई थी, क्योंकि वे क्षेत्र के जाने माने गौसेवक थे। डॉ. सुरेश सोनी की विशेषता थी कि पशु चिकित्सालय में सेवाएं देने के अलावा गाय या मवेशियों के बीमार होने की सूचना पाकर वो किसान के घर पहुंचकर भी ईलाज किया करते थे।

बता दें कि गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं पशु चिकित्सालय पेण्ड्रा में पदस्थ रहे डॉ. सुरेश सोनी का 7 अप्रैल को हृदयाघात से आकस्मिक निधन ईलाज के दौरान बिलासपुर में हो गया था। उन्हें जिले के कर्मचारी संगठनों एवं विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा गुरुवार को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रृद्धांजलि सभा में उप संचालक डॉ. वीके पटेल, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिलाध्यक्ष डॉ. संजय शर्मा, कर्मचारी अधिकारी महासंघ जिलाध्यक्ष ठा. सुरेन्द्र सिंह, फेडरेशन जिला महासचिव आकाश राय, जिला मीडिया प्रभारी अक्षय नामदेव, महासंघ जिला महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, डॉ. आरएम विश्वकर्मा, अजाक्स जिलाध्यक्ष जेपी पैकरा, ट्राईबल एजुकेशन एकीकृत संघ प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम कोशले, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. संध्या तिवारी, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. आरके तिवारी, अजय चौधरी, परसराम चौधरी, आरके पाण्डे, प्रभा पाटले, सिया बाई राठौर इत्यादि उपस्थित थे। श्रृद्धांजलि सभा का संचालन अजय चौधरी ने किया।