श्रृद्धांजलि : छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की जयंती पर उनकी समाधि में पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया…..

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/29 अप्रैल 2024) :
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री, जनप्रिय नेता स्वर्गीय अजीत जोगी के 78वीं जन्म जयंती पर उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दिया गया और उनके योगदान को याद किया गया।

29 अप्रैल सोमवार को स्व अजीत जोगी की जयंती जोगी परिवार के स्नेहीजनों तथा जोगी समर्थकों ने ज्योतिपुर, पेण्ड्रारोड स्थित कब्रिस्तान में उनके समाधि पर पुष्प अर्पित कर मनाया। प्रदेश और क्षेत्र में स्व अजीत जोगी द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। बता दें कि 29 मई 2020 को स्व अजीत जोगी के निधन के बाद उनके शव को उनके गृहग्राम पेण्ड्रारोड स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया था। इस दौरान रामनिवास तिवारी, रामशंकर राय, अशोक नगाइच, गणेश जायसवाल, आशीष रमेश केशरी, सुनील गुप्ता, अशोक साहू, एडवोकेट निसार अहमद, भल्लू सोनी, मुकेश चंद्रवंशी, दयाराम पाव, विनय चौबे, गणेश पांडे, सुमन सिंह वाकरे, मनोज साहू, गुंडाल नरेश, राहुल साहू इत्यादि उपस्थित थे।