शिक्षिका को राज्यपाल पुरस्कार मिलने से उत्साहित ग्रामीणों ने सम्मान समारोह और न्यौता भोज आयोजित किया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/14 सितम्बर 2024) :
ग्रामवासी कार्य का आंकलन कर यदि शिक्षक का सम्मान करें तो एक शिक्षक के लिए इससे बड़ा सम्मान और कुछ नहीं हो सकता। ऐसा ही वाकया देखने को मिला जीपीएम जिले के नेवरी नवापारा गांव में, जहां शिक्षिका स्वप्निल सिंह पवार को राज्यपाल पुरस्कार मिलने से उत्साहित ग्रामीणों ने उनके सम्मान में कार्यक्रम और न्यौता भोज आयोजित किया।

ऐसा ग्रामवासियों ने इसलिए किया कि ग्रामवासियों को अच्छे से पता है शिक्षिका किस तरह से बच्चों को पढ़ाने में मेहनत करती थी। बच्चों की स्कूल में 100% उपस्थिति बनाए रखने के लिए निरंतर पालक सम्पर्क, पालकों के साथ बैठक के अलावा स्कूल में शिक्षा को आकर्षक बनाने के लिए नवाचार से बच्चों को शिक्षा देना शामिल था।

सरपंच ने शाल श्रीफल से शिक्षिका का सम्मान किया। विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चों के द्वारा भी शिक्षिका का सम्मान किया गया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में डाइट के छात्र अध्यापकों द्वारा नुक्कड़ नाटक व कठपुतली नृत्य के द्वारा उल्लास कार्यक्रम की जागरूकता भी कराई गई। इस कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प, उप प्राचार्य आभा सिंह, शांति पेंद्रो, एपी मिश्रा, श्वेता तिवारी, शांति ओट्टी, प्रद्युम्न तिवारी, कविता दुबे एवं डाइट के छात्र अध्यापक, बीआरसीसी संतोष सोनी, उल्लास जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी, सीएसी नरेश यादव, शिव मिश्रा, पाठक डेकेस्वर  वर्मा, भारत राठौर, दुर्गा नेताम, उप सरपंच, पंच, जुगन, अर्जुन पूनम, हीराकली, नरेश इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनू ने किया।

पदोन्नत होकर शिक्षिका डाइट में कार्यरत, इसलिए अपने बीच पाकर भावुक हुए छात्र
नेवरी नवापारा में सहायक शिक्षक के पद पर लम्बे समय तक काम करने के बाद स्वप्निल पवार की पदोन्नति शिक्षक के पद पर होने के बाद वो अब डाइट पेण्ड्रा में कार्यरत हैं। शिक्षिका के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षिका को अपने बीच पाकर सभी पालक व बच्चे भाव विभोर हो रहे थे। शिक्षिका के प्रति स्नेह देखते बन रहा था।

समाजसेवी ने बच्चों को बस्ता वितरित किया
कार्यक्रम के अंत में पेण्ड्रा निवासी समाजसेवी संजय अग्रवाल द्वारा बच्चों को स्कूली बस्ता  प्रदान किया गया।