शिक्षा, रेल, कृषि और अग्निवीर योजना पर लगे प्रश्नों पर संसद में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सांसदों में हुई जोरदार बहस, जिला स्तरीय युवा बाल संसद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं में दिखी भविष्य में नेतृत्व करने की प्रतिभा, डाईट पेण्ड्रा में हुए आयोजन में सेजेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल पेण्ड्रा प्रथम एवं सेजेस हिन्दी माध्यम स्कूल पेण्ड्रा द्वितीय स्थान पर रहे

पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/11 जनवरी 2024) : 
शिक्षा, रेल, कृषि और अग्निवीर योजना पर लगे प्रश्नों पर संसद में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सांसदों में जोरदार बहस देखने को मिला। ये बहस दिल्ली की संसद में नहीं बल्कि युवा दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय युवा बाल संसद प्रतियोगिता में हुई। यह आयोजन डाईट पेण्ड्रा में किया गया था जिसमें सेजेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल पेण्ड्रा प्रथम एवं सेजेस हिन्दी माध्यम स्कूल पेण्ड्रा द्वितीय स्थान पर रहे।

राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही द्वारा जिला स्तर पर युवा बाल संसद प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट पेण्ड्रा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी पुष्प, प्राचार्य डाईट पेण्ड्रा थे। एलएल जाटवर, एडीपीओ समग्र शिक्षा, व्हीके वर्मा, प्राचार्य सेजेस अंग्रेजी माध्यम पेण्ड्रा, एलपी डाहिरे, प्राचार्य सेजस हिन्दी माध्यम पेण्ड्रा की उपस्थिति में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

जेपी पुष्प द्वारा अपने उद्बोधन में भारतीय लोकतंत्र के महत्व एवं स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को संसद की गरिमा एवं परंपराओं से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस पर तम्बाकू निषेध की शपथ सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित शिक्षकों को दिलाया गया।

प्रतियोगिता में चार दलों ने भाग लिया जिसमें विकासखण्ड मरवाही से सेजेज हिन्दी माध्यम सिवनी, विकासखण्ड गौरेला से मिश्रीदेवी कन्या शास उच्च. माध्य. विद्यालय गौरेला, विकासखण्ड पेण्ड्रा से सेजेज हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम पेण्ड्रा के प्रतियोगी छात्र/छात्राओं के द्वारा संसद की समस्त कार्यवाहियां शपथ ग्रहण, राष्ट्रपति अभिभाषण, नये मंत्रियों का परिचय, शोक संवेदना, प्रश्नकाल, स्थगन प्रस्ताव, विशेषाधिकार, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, सदर का बहिष्कार सहित संसद में होने वाले समस्त गतिविधियों का निर्धारित 40 मिटन में प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम सेजस अंग्रेजी माध्यम के छात्र छात्राओं द्वारा बाल संसद की कार्यवाही में शिक्षा, रेल कृषि, बिहार की समस्या, अग्निवीर योजना, पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष द्वारा प्रश्नों पर बहस प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार मिश्रीदेवी कन्या शास उच्च. माध्य. विद्यालय गौरेला के छात्राओं द्वारा लोकसभा की कार्यवाही प्रस्तुत की गई तीसरे क्रम में सेजेस सिवनी के द्वारा लोकसभा, राज्यसभा के संयुक्त बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की गई। अंत में सेेजेस हिन्दी माध्यम पेण्ड्रा के प्रतिभागी छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न विषयों पर सत्त पक्ष एवं विपक्ष के बहस का प्रदर्शन किया।

निर्णायक मण्डल द्वारा जिसमें फूल सिंह कंवर, प्रभारी प्राचार्य बचरवार, शांति पेन्द्रों, सहायक प्राध्यापक डाईट पेण्ड्रा, बीपी वासुदेव, व्याख्याता डाईट पेण्ड्रा की टीम द्वारा चारों विद्यालय के प्रतिभागी छात्र छात्राओं के प्रदर्शन का आंकलन करते हुए परिणाम प्रदाय किये, जिसमें जिला मे प्रथम स्थान सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पेण्ड्रा, द्वितीय स्थान सेजेस हिन्दी माध्यम विद्यालय पेण्ड्रा, तृतीय स्थान मिश्रीदेवी गौरेला तथा चतुर्थ स्थान सेजेस सिवनी रहा। एलएल जाटवर, एडीपीओ, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को उनके सफल प्रयास के लिए बधाई देते हुए शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन विश्वास गोवर्धन, सहायक नोडल द्वारा किया गया मुकेश कोरी, सहायक नोडल के द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में आभा सिंह उप प्राचार्य डाईट पेण्ड्रा, आरएस एक्का सेजेस सिवनी तथा विभिन्न विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं डाईट के स्टॉफ उपस्थित रहे।