शिक्षक मैत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता : फिजिकल एकादश बनी विजेता और मरवाही शिक्षक एकादश बनी उप विजेता…,संजय टांडिया को मिला मैन ऑफ द सीरीज का खिताब…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/01 दिसम्बर 2024) :
जीपीएम जिले के शिक्षकों का एक दिवसीय शिक्षक मैत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फिजिकल कालेज मैदान पेण्ड्रा में शिक्षक मैत्री समूह के द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में 4 टीम बैगा शिक्षक एकादश, मरवाही शिक्षक एकादश, गौरेला शिक्षक एकादश एवं फिजिकल कालेज एकादश की टीम ने भाग लिया।
पहला मैच गौरेला एकादश व मरवाही एकादश के बीच खेला गया जिसे मरवाही ने जीता। इस मैच में मैन ऑफ द मैच संजय टांडिया रहे। दूसरा मैच फिजिकल एकादश व बैगा शिक्षक एकादश जीपीएम के बीच खेला गया, जिसे फिजिकल एकादश ने जीता। इसमें मैन ऑफ द मैच संजय कैवर्त रहे।
फाइनल मैच फिजिकल एकादश व मरवाही शिक्षक एकादश के बीच हुआ, जिसे एकतरफा मुकाबले में फिजिकल कालेज एकादश ने जीता। फाइनल के मैन ऑफ द मैच संजय कैवर्त रहे। जबकि पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज संजय टांडिया को दिया गया।
विजेता टीम फिजिकल कालेज को 5500 रूपये नगद एवं मोमेंटो तथा दूसरे स्थान पर आने वाली मरवाही टीम को 3300 व मोमेंटो प्रदान किया गया। तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीम को मोमेंटो प्रदान किया गया। पुरुस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि आलोक तिवारी समाजसेवी, राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत शिक्षक द्वय स्वप्निल पवार व अदिति शर्मा रहीं। सभी शिक्षकों ने इस तरह के आयोजन प्रतिवर्ष करने की बात कही, जिससे शिक्षक खिलाड़ियों में उत्साह बना रहे और अपने खेल के प्रति सजग रहें।