
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/05 सितम्बर 2024) :
5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा के सभागार में किया गया। जहां मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची के मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा जिले के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वर्ष 2024 का ज्ञानदीप पुरस्कार मिडिल स्कूल बहरीझोरकी के प्रधान पाठक रामानन्द गौतम, मिडिल स्कूल भाड़ी के शिक्षक अजय चौधरी और मिडिल स्कूल बंधौरी के शिक्षक नरेन्द्रपाल पैकरा को दिया गया। वहीं शिक्षादूत पुरस्कार प्रायमरी स्कूल भदौरा की शिक्षिका स्वाति तिवारी, प्रायमरी स्कूल हर्राडीह के प्रधान पाठक संतोष सोनी, प्रायमरी स्कूल बहरीझोरकी के शिक्षक धर्मेन्द्र कैवर्त, प्रायमरी स्कूल घघरा के प्रधान पाठक विजय साहू, प्रायमरी स्कूल कोलानपारा के शिक्षक दयाराम भानू, प्रायमरी स्कूल छपराटोला के शिक्षक सर्वेश नामदेव, प्रायमरी स्कूल साल्हेकोटा की शिक्षक डीना टांडिया, प्रायमरी स्कूल सिवनी की प्रधान पाठक रंजीता बंसल, प्रायमरी स्कूल खपरैलटोला के शिक्षक कोमल सिंह पेंद्रो को दिया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सबकी उन्नति में, आगे बढ़ने में शिक्षकों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। स्वागत उद्बोधन डीईओ जेके शास्त्री ने दिया। कार्यक्रम का संचालन विश्वास गोवर्धन और अजय चौधरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची, पूर्व विधायक डॉ. केके ध्रुव, जनपद पंचायत पेण्ड्रा व गौरेला की अध्यक्ष आशा बबलू मराबी व ममता पैकरा, स्काउट गाइड के जिला आयुक्त नीरज जैन, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल राठौर, एडिशनल कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प, बीईओ गौरेला डॉ. संजीव शुक्ला, पेण्ड्रा आरएन चंद्रा, मरवाही दिलीप पटेल, एपीओ लखनलाल जाटवर, मुकेश कोरी इत्यादि उपस्थित थे।

100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले 13 प्राचार्य सम्मानित
इस अवसर पर 100 प्रतिशत उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले 13 प्राचार्यों को सम्मानित किया गया, जिसमें प्राचार्य आरती तिवारी, वीके वर्मा, विभा शर्मा, एमपी यादव, पीडी वैष्णव, अनिल कुमार राय, सतीश पाटिल, डीएस चंद्रा, आरपी खरे, एसएन सिंह, बीआर देवांगन, बद्री प्रसाद गौतम, अखिलेश्वर सोनवानी।

सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया गया सम्मान
शिक्षक दिवस पर सेवा निवृत्त शिक्षक छोटा सिंह कोर्चे, सुधराम बिरको, फैजाल अहमद सिद्दीकी, सीताराम साहू, बसंता रोहिणी, तिहारू राम बंजारे, सुरेन्द्र दुबे, राजेश्वर श्रीवास, उमेंद सिंह श्याम, शशिकला तिवारी, शशिकला तिवारी, संजय श्रीवास्तव, सुरेश त्रिपाठी, अर्चना अग्रवाल, गणेश सिंह, इन्द्रराज पैकरा, राजेश्वर सिंह पैकरा, रामप्रसाद धुर्वे, भरत लाल कैवर्त, केशव सिंह वाकरे, रेणुका केशरवानी, लतीफ खान, कृशलाल पैकरा, मंगल सिंह मराबी, सहदेव मरावी, रामविधाता सेन, परसराम कैवर्त, जे मनहर, रमा तिवारी, विशाल सिंह पोर्ते, सुभाष चंद्र सिंह दीक्षित, बीटी मुदलियार, बृजेंद्र सिंह मास्को, बृजलाल सिंह श्याम का सम्मान किया गया एवं 3 शिक्षकों का मरणोपरांत सम्मान किया गया जिसमें स्व. अवनीश साहू, स्व दीनदयाल करसायल, स्व. राजू प्रसाद यादव शामिल हैं।
सबकी उन्नति में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान – विधायक
मुख्य अतिथि मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची ने कहा कि हम सबकी उन्नति में, आगे बढ़ने में शिक्षकों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है।
मेरे पिता मुझे पीठ में लादकर स्कूल पहुंचाते थे – जनपद अध्यक्ष
ममता पैकरा ने कहा कि वो पढ़ना नहीं चाहती थी तो उनके पिता पीठ में लादकर स्कूल पहुंचाते थे और हेड मास्टर से बोलकर आते थे कि वो स्कूल से भागे नहीं। उसी पढ़ाई का नतीजा है कि वो जनपद अध्यक्ष हैं।
आज का परिवेश आर्थिक परिवेश का हो गया – बृजलाल राठौर
किसान नेता बृजलाल राठौर ने कहा कि आज का परिवेश आर्थिक परिवेश हो गया है। इस परिवेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को आगे बढ़ाने का काम बहुत कठिनाई से हो रहा है।
साल के सभी दिन शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए – नीरज जैन
स्काउट गाइड के जिला आयुक्त नीरज जैन ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान के लिए कोई एक दिन निश्चित नहीं किया जा सकता बल्कि साल के सभी दिन शिक्षकों के सम्मान करना चाहिए।
शिक्षक के विषय में बखान करना सूरज को दिया दिखाने के समान – पूर्व विधायक
पूर्व विधायक डॉ. केके ध्रुव ने कहा कि शिक्षक के विषय में बखान करना सूरज को दिया दिखाने के समान है।
आज जिस मुकाम पर हैं, वो शिक्षक के कारण हैं – एडिशनल कलेक्टर
एडिशनल कलेक्टर नम्रता डोंगरे ने कहा आज जिस मुकाम पे हैं वो शिक्षक के कारण हैं। आज के दिन सभी शिक्षकों को भी अपने दायित्व का अच्छे से निर्वहन करें, अच्छे से अच्छा शिक्षा दें। शिक्षक बच्चे को सही दिशा देंगे तो निश्चित तौर पर वह बच्चा अच्छा मुकाम हासिल करेगा।