शिक्षक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने युक्तियुक्तकरण दिशा निर्देश को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि : पदोन्नति एवं नई नियुक्ति से बचने के युक्तियुक्तकरण के नाम पर शिक्षा विभाग में नई युक्ति लाई गई…,इस मामले में सभी शिक्षक संगठनों से एकजुट होने की अपील अनिल शुक्ला ने की…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/11 अगस्त 2024) :       
छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर युक्तियुक्तकरण दिशा निर्देश को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 7 अगस्त को हाईकोर्ट में केविएट लगाकर बैक डेट से 2 अगस्त को युक्तियुक्तकरण करने का आदेश जारी करने के पीछे शासन की मंशा स्कूल शिक्षा विभाग के पदों को योजनाबद्ध ढंग से पहले आत्मानंद स्कूल को पद हस्तांतरित कर दिए गए और अब स्कूलों का युक्तियुक्तकरण कर पदोन्नति के पदों को खत्म कर पदोन्नति से बचने तथा हजारों की तादात में बीएड एवं डीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों को नौकरी से वंचित करने का सरकार की नई युक्ति है।

शासन द्वारा जारी नीति में अनेको प्रकार की विसंगतियां हैं। उन्होंने सभी शिक्षक संगठनों से अनुरोध किया कि सभी एक साथ सामूहिक रूप से अति शीघ्र बैठक कर स्कूल शिक्षा के स्वीकृत सेटअप को ताक पर रखकर बनाई गई नीति का पुरजोर से विरोध करें।

उन्होंने कहा कि यदि सभी साथी इस बैठक को आयोजित करने की पहल करने की सहमति प्रदान करेंगे तो मैं सहमत हूं या किसी भी संगठन के द्वारा सामूहिक रूप से बैठक आयोजित की जाएगी तो मैं उस मीटिंग में जरूर उपस्थित रहूंगा।