शिक्षकों की सेवा पुस्तिका एवं पासबुक संधारण के लिए 6 दिवसीय मेगा शिविर बीईओ कार्यालय गौरेला में 20 से 28 मई तक आयोजित किया गया…,1 दिन में 5 संकुल के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का होगा संधारण…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/18 मई 2024)
गौरेला ब्लाक के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका एवं पासबुक के संधारण के लिए 6 दिवसीय मेगा शिविर का आयोजन बीईओ कार्यालय गौरेला में 20 मई से 28 मई तक आयोजित किया गया है, जिसमें एक दिन में 5 संकुल के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका और पास का संधारण किया जाएगा।

इस संबंध में गौरेला ब्लॉक के बीईओ डॉक्टर संजीव शुक्ला ने ब्लॉक के सभी मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल के सभी प्रधान पाठक, शिक्षक और सहायक शिक्षक को पत्र जारी किया है कि संबंधित शिक्षक निर्धारित तिथि एवं निर्धारित समय में बीईओ कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी सेवा पुस्तिका और पासबुक का संधारण कराना सुनिश्चित करें।

सेवा पुस्तिका एवं पासबुक संधारण के लिए संकुल वार जो तारीख निर्धारित की गई है, उसके अनुसार 20 मई दिन सोमवार को संकुल धनौली, झगड़ाखांड, केंवची, नेवसा एवं कछारपारा, 21 मई दिन मंगलवार को चुकतीपानी, लालपुर, तरईगांव, देवरगांव एवं बेलपत, 22 मई दिन बुधवार को टीकरकला, मिश्रीदेवी, गौरेला, कोरजा एवं बाबाटोला, 24 मई दिन शुक्रवार को उमरखोही, जोगीसार, खोडरी, गौरखेड़ा, अंधियारखोह,  27 मई दिन सोमवार को कोटमीखुर्द, बगरा, बस्ती, सेमरा एवं डुमरिहा और 28 मई को मंगलवार को हर्राटोला, पकरिया, सधवानी, नेवरी एवं ललाती संकुल के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका एवं पासबुक का संधारण शिविर में किया जाएगा।

बीईओ डॉक्टर संजीव शुक्ला ने शिविर तिथि को संबंधित संबंधित संकुल के सीएसी को शिविर में उपस्थित रहने का आदेश भी जारी किया है।

बीईओ डॉक्टर संजीव शुक्ला ने शिविर में शिक्षकों की सेवा पुस्तिका एवं पासबुक के संधारण के लिए 30 संकुलों के 60 शिक्षकों की ड्यूटी भी अलग अलग शिविर दिवस को लगाई गई है। एक शिविर दिवस में 5 संकुल के 10 शिक्षक एवं 5 सीएससी की ड्यूटी लगाई गई है। गौरेला ब्लॉक के 30 संकुलों में से प्रतिदिन 5 संकुल के हिसाब से 6 दिनों तक सेवा पुस्तिका एवं पासबुक संधारण का कार्य चलेगा, जिसमें प्रत्येक दिवस संबंधित संकुल के 10 शिक्षक एवं 5 सीएससी सेवा पुस्तिका एवं पासबुक संधारण का कार्य संपन्न करेंगे। इस तरह से गौरेला ब्लॉक के 30 संकुलों के अलग-अलग 6 दिनों में कुल 90 शिक्षक एवं सीएससी की ड्यूटी सर्विस बुक एवं पासबुक संधारण के लिए लगाई गई है, जिससे कि सर्विस बुक एवं पासबुक संधारण का कार्य सुलभता से सम्पन्न हो सके।