शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में एसएमसी सदस्य ने पौत्र और पौत्री के जन्मोत्सव पर न्यौता भोज कराया…, कार्यक्रम में सीएमएचओ व बीईओ हुए शामिल…,

बरमकेेला (छग एमपी टाइम्स/16 मार्च 2024) : 
शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में न्यौता भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत न्यौता भोजन कार्यक्रम में पालकों, समुदाय या समिति के सदस्यों द्वारा शासकीय शालाओं में अध्यनरत बच्चों के पोषण के लिए विशेष अवसर पर न्यौता भोजन प्रदान करने की अनुमति प्रदान किया गया है।

न्यौता भोज के तहत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य दानदाता लोकनाथ नायक द्वारा अपनी पौत्र शिवांश और पौत्री आयरा के जन्मोत्सव के अवसर पर पांच प्रकार के फल जैसे केला, अंगूर, संतरा, तरबूज और अनार और बासमती चावल, मशरूम सब्जी, मिक्स सब्जी, टमाटर चटनी, दाल फ्राई ,पापड़ और सलाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल ने कहा कि फलों में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, आयरन और मिनरल्स मौजूद रहते हैं, जो शरीर के लाल और सफेद रक्त कणिकाओं को बढ़ाने में मदद करते हैं। हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ता है, साथ ही खून की कमी की पूर्ति होती है और शरीर को पोषक तत्व मिलता है। न्यौता भोजन कार्यक्रम में सभी बच्चों को अतिरिक्त पोषण सामग्री प्रदान करने के अवसर पर रायगढ़ जिले के सीएमएचओ डॉक्टर अवधेश पाणीग्राही, बरमकेला के बीईओ नरेश कुमार चौहान तथा बीआरसीसी प्रेम सागर नायक एवं संकुल बार के संकुल प्राचार्य मदन लाल पटेल, सीएसी राजकमल नायक, एबीईओ किशोर कुमार पटेल एवं सीएससी बोंदा मनोज कुमार साहू, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक ईश्वर प्रसाद साव, सेवानिवृत्त पाठक अयोध्या प्रसाद पटेल तथा शाला संरक्षक समिति के सदस्य दानदाता लोकनाथ नायक, जीत राम नायक, रूपराम डनसेना, खीर सागर डनसेना, कृष्णदेव पटेल, डिलेश्वर साहू, संतोष दास महंत, परमेश्वर साहू, सुरेश नायक, रितेश नायक, पंडित राम सिदार एवं स्वीपर, रसोइयों के साथ शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक दयासागर धोबा, शिक्षिका गायत्री सिदार, सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार एवं विकास कुमार भगत उपस्थित थे।