पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/26 जून 2024) :
26 जून बुधवार को विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव और न्यौता भोजन का आयोजन हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मिडिल स्कूल कुड़कई के प्रांगण में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम बीईओ आरएन चंद्रा और बीआरसीसी संजय वर्मा के द्वारा नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को मुंह मीठा करते हुए तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा पाठ्यपुत्क और गणवेश वितरण किया गया। बीईओ आरएन चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शत प्रतिशत बच्चो का दाखिल होना चाहिए। उन्होंने बाल देव भव कहते हुए जन समुदाय से अपील किया कि हमारे शासकीय शाला में विभिन्न योजनायें निशुल्क संचालित हैं। गुणवत्ता युक्त शिक्षण और पौष्टिक भोजन के साथ बच्चो का सर्वांगीण विकास किया जाता है। अतः हमारे शालाओं में शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

प्रथम दिवस के न्यौता भोजन का आयोजन मधु कुमार चंद्रा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग के द्वारा किया गया तथा अतिथियों को ग्राम पंचायत सरपंच जागेश्वरी भरिया और उप सरपंच सोना कश्यप के द्वारा टिफिन सप्रेम भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार चौधरी और आभार व्यक्त सीएसी कुडकई डोमन काछी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संकुल प्राचार्य बी टोप्पो, एपीसी प्रकाश रैदास, डॉक्टर मरकाम, प्रधान पाठक आसमां मंसूरी, रविशंकर काशीपुरी, सीएसी राकेश चौधरी, शाला प्रबंधन समिति सदस्य सहित बच्चे और बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे।