
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/26 जून 2024) :
शाला प्रवेश उत्सव के पहले दिन नव प्रवेशी विद्यार्थियों का बीईओ, जन प्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समिति सदस्य एवं स्कूल स्टाफ ने तिलक लगाकर एवं पुष्प भेंट करके स्वागत किया। इस दौरान स्कूल के समस्त विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक, गणवेश वितरित किया गया।

26 जून बुधवार को प्रायमरी स्कूल एवं मिडिल स्कूल बेलपत में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में गौरेला के बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि सभी शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्कूल समय पर सुबह 10 बजे से पहले पहुंचे और शाम 4 बजे के बाद स्कूल से जाएं।

नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत पुष्प एवं चंदन लगाकर किया गया तथा गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया एवं न्योता भोजन कराते हुए प्रवेशोत्सव मनाया गया। स्कूल के पहले ही दिन बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर बीईओ गौरेला डॉ. संजीव शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजीतसिंह पेंद्रो, पूर्व जनपद सदस्य इंद्रपालसिंह पेंद्रो, ग्राम पंचायत सरपंच बेलपत सुमित्रा पैकरा एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, सीएसी जजमानसिंह वाकरे, प्रधान पाठक शिव भवन सिंह पैकरा, शाला प्रबंधन समिति सदस्य, पालक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।