शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा में डी.पी.एड. एवं बी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार 22 से 24 जुलाई तक…,अभ्यर्थियों के नाम का सूची सूचना पटल पर किया गया चस्पा…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/14 जुलाई 2024) :
शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के प्रभारी प्राचार्य एवं डीईओ जेके शास्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया है कि शिक्षा सत्र 2024-25 शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा में डी.पी.एड. एवं बी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से दिनांक 5 जुलाई 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गए थे। उन आवेदन पत्रों की जांच के बाद शारीरिक दक्षता और साक्षात्कार के लिए पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों के नाम की सूची सूचना पटल पर 13 जुलाई को चस्पा कर दिया गया है।

प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों में से 22 जुलाई को सुबह 8 बजे से विभागीय पुरुष और महिला, 23 जुलाई को स्वाध्यायी पुरुष वर्ग एवं 24 जुलाई को स्वाध्यायी महिला वर्ग का शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार चयन स्थल शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा में लिया जायेगा। उक्त संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी महाविद्यालय से कार्यालीन समय में प्राप्त की जा सकती है।