
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/21मार्च 2024) :
आने वाले दिनों में होली, रमजान, ईद और गुड फ्राइडे के मद्देनजर जीपीएम पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में पेण्ड्रा और गौरेला के शांति समितियों की बैठक ली गई।
शांति समिति की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले दिनों के त्योहारों को लेकर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी। जिसमें पेण्ड्रा और गौरेला के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से इस संबंध आवश्यक सुझाव भी लिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व के दौरान तीन सवारी, तेज चलाने वाले बाइकर्स, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तारतम्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। अतः संहिता का पालन करते हुए अपना त्योहार मनाना है। वर्तमान में बोर्ड परीक्षायें चल रही हैं। साउंड सिस्टम का उपयोग बिना अनुमति के न किया जाए तथा अनुमति प्राप्त होने पर धीमे आवाज में बजाया जाए। बड़े बांधों में गोताखोर टीम मौजूद रहेगी। पूरे जिले में फिक्स पिकेट्स, पेट्रोलिंग एवं डायल 112 के माध्यम से निगाह रखी जायेगी। इस अवसर पर जिला प्रशासन के ज्वाइंट कलेक्टर आनंद रूप तिवारी के द्वारा बताया गया कि स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड में रहेगा।
बैठक में नगर पालिका पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान सहित सभी समाज के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, ज्वाइंट कलेक्टर आनंद रूप तिवारी, एसडीओपी एसएस सिदार, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।