शनिवार को “बैगलेस डे” पर स्कूलों के बच्चों ने दीपावली त्यौहार का आनन्द उठाया…,दिए सजाकर, आकर्षक रंगोली बनाकर स्कूल का वातावरण दीपावली के त्यौहार जैसा बनाया…

“बैगलेस डे” की सार्थकता दिखी

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/26 अक्टूबर 2024) :
दीपावली त्यौहार के छुट्टी से पहले शनिवार को “बैगलेस डे” पर बहुत से सरकारी स्कूलों के बच्चों ने दिए सजाकर, रंगोली बनाकर दीपावली से पहले दीपावली के त्यौहार का आनन्द उठाया।

जीपीएम जिले के अधिकतर स्कूलों के स्टाफ ने बच्चों की खुशियों के लिए “बैगलेस डे” को दीपावली त्यौहार के जैसे मनाकर यादगार बनाया। चूंकि रविवार से स्कूलों में दीवाली की छुट्टियां शुरु हो जाएंगी इसलिए प्रायमरी स्कूल भदौरा में शिक्षिका स्वाती तिवारी तथा सेमरा में शिक्षिका शशिकांति सोनी, अनिता ताम्रकार के मार्गदर्शन में और बहुत से स्कूलों में दीपावली त्यौहार की गतिविधियां कराए जाने से बच्चे खुशी से झूम उठे। इस दिन स्कूल में बच्चे दिए जलाए, दिए सजाए और आकर्षक रंगोली बनाए। इस दौरान स्कूल का वातावरण देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे शनिवार को दीवाली का त्यौहार है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में सरकारी स्कूलों में शनिवार को बैगलेस डे घोषित किया है। बैगलेस डे में बच्चे बिना बस्ते के स्कूल आते हैं। इस दिन स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां इत्यादि कराई जाती हैं। साथ ही जो भी त्यौहार आने वाले होते हैं उन त्यौहारों की खुशियां भी मनाई जाती हैं। स्कूली बच्चे हर शनिवार को खेल-खेल में पढ़ाई भी करते हैं।स्कूली शिक्षा को रोचक, व्यावहारिक और अपने आस-पास के माहौल से जोड़ने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया बैगलेस डे अपनी सार्थकता को सिद्ध करता दिख रहा है।