शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंन्द सरस्वती 1008 जी महाराज का “पादुका पूजन” ईश्वर उपाध्याय निवास जामुल में 9 मार्च, शनिवार को दोपहर 2 बजे…. बड़ी संख्या में धर्मानुरागी जुटेंगे…

दुर्ग/जामुल/रायपुर (छग एमपी टाइम्स/08 मार्च 2024) :
परमाराध्य धर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु
शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंन्द सरस्वती 1008 जी महाराज का जामुल नगर में मंगलमय प्रथम आगमन उपाध्याय निवास (ईश्वर उपाध्याय), नंदनी रोड वार्ड क्रमांक – 04 जामुल, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ में होगा। जिसमें ईश्वर उपाध्याय ने समस्त धर्मानुरागी से सपरिवार पहुंचकर स्वामी जी के दर्शन करने एवं पादुका पूजन में शामिल होने का आग्रह किया है।