विष्णुदेव सरकार जल्द ही कई जिलों के कलेक्टर बदल सकती है, नई सरकार अपने अनुसार नियुक्त करेगी कलेक्टर क्योंकि जमीनी स्तर पर जनता तक योजनाओं को कलेक्टर ही पहुंचाते हैं, मंत्रियों को विभाग बंटने के बाद मंत्रालय में सचिवों के प्रभार में भी फेरबदल जल्द होगा

रायपुर (छग एमपी टाइम्स/31 दिसम्बर 2023) : मंत्रियों को विभाग बंटने के बाद अब जल्द ही कई जिलों कलेक्टर बदले जा सकते हैं। मंत्रालय में सचिवों के प्रभार में भी जल्द ही फेर बदल सकता है। नई सरकार अपने अनुसार जिलों में कलेक्टरों की नियुक्ति करेगी क्योंकि जमीनी स्तर पर जनता तक योजनाओं को कलेक्टर ही पहुंचाते हैं। कई चौकाने वाले बदलाव भी हो सकते हैं। सामने लोकसभा चुनाव है इसलिए चुनाव के मद्देनजर 5 जनवरी के बाद कलेक्टरों के तबादले नहीं होंगे, साय सरकार को बदलाव जल्द करना होगा।

मंत्री अपने कामकाज में सहूलियत और पसंद के हिसाब से अफसरों की मांग कर सकते हैं। ऐसे में चर्चा है कि सचिव स्तर पर एक-दो दिनों में ही बदलाव हो सकता है। खबर ये है कि सोमवार से मंत्री अपना काम काज शुरू कर देंगे। लिहाजा जल्द ही सचिव स्तर पर छोटी-बड़ी लिस्ट सामने आ सकती है। ऐसे भी विभागों में काफी फाइलें डंप हो गयी है, जाहिर है सरकार के मिशन 100 दिन के हिसाब से अफसरों को अभी से ही काफी एक्सरसाइज करनी होगी।

इधर, चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के पहले आधा दर्जन कलेक्टरों की लिस्ट जारी हो सकती है। उसमें वो नाम है, जिनकी शिकायत हैं या फिर वैसे नाम, जहां विधानसभा चुनाव में पार्टी का परफार्मेंस ना के बराबर रहा है। वैसे जिलों की संख्या तीन से चार है। वहीं कुछ जिलों में कलेक्टरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के पहले ब्यूरोक्रेसी में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जायेगी। ऐसे में नये कलेक्टरों को जिलों में एडजस्ट होने के लिए काफी कम वक्त मिलेगा। लिहाजा कलेक्टर-एसपी की एक ही लिस्ट 5 के पहले आने की उम्मीद है।