पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/06 जुलाई 2024) :
जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के नौ लोग बीमार पड़ गए, जिसमें से 2 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। परिवार के 8 सदस्यों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में इलाज जारी है। शुक्रवार की रात मशरूम खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ी थी।
मरवाही के नवाटोला के रहने वाले एक परिवार के सभी सदस्य शुक्रवार की रात में विषाक्त मशरूम खाने से बीमार पड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार नवाटोला में रहने वाला अशोक चंद्रा अपने खेत गया हुआ था। उसको एक स्थान पर मशरुम दिखा तो वह उसे खाने वाला मशरूम समझकर घर ले आया। इसके बाद घर में उसकी सब्जी बनाई गई और परिवार के सभी सदस्यों ने उसे खाया।

वह जहरीला मशरूम था, जिसे खाने के बाद परिवार के सभी 9 सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी को उल्टी दस्त, पेट दर्द और सिर दर्द की शिकायत होने लगी। रात में ही निजी चिकित्सक से 2 साल की बच्ची का इलाज भी कराए। इलाज से कुछ आराम लगने के बाद उसे घर वापस ले आए। लेकिन रातभर में घर के सभी सदस्यों की हालत और बिगड़ने लगी। जिसके बाद शनिवार की सुबह 10 बजे 108 संजीवनी एक्सप्रेस को फोन किया गया। 108 संजीवनी एक्सप्रेस के एमटी गनेश्वर पुरी ने बताया कि उन्होंने एम्बुलेंस में जब बच्ची की जांच की तो बच्ची की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मृत बच्ची और परिवार जनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही लाया गया और पीड़ित सदस्यों को भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उनका ईलाज किया जा रहा है।
इस मामले में मरवाही के बीएमओ डॉक्टर हर्षवर्धन मेहर ने बताया कि बच्ची को भर्ती कराने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों को भर्ती करके उनका ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है।