
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/24 मार्च 2024) :
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और मातृशक्ति ने पेण्ड्रा के सारथी मोहल्ला और बाजारपारा में रविवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों को उपहार स्वरूप होली सामग्री,चॉकलेट और मिठाइयों का वितरण किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने होली के पर्व को भेदभाव मिटाकर एकजुटता से मनाने की अपील की।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा कि खुशियों और रंगों के इस त्यौहार में हम सब आपस के भेदभाव को मिटाकर समाज में एकजुट होकर रहे। होली का यह पर्व सामाजिक समरसता का प्रतीक है। जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित करके होली पर्व को मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की संगठन हर क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है। किसी को भी परेशानी दिक्कत नहीं होनी दी जाएगी।

स्वामी श्रीकृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज, कोषाध्यक्ष आनंद साहू और मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए।

इस दौरान जिला मंत्री सौरभ साहू, बजरंगदल जिला संयोजक सागर पटेल, सह अर्चक पुरोहित विनय पांडे, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका वैशाली पांडे, जिला सहसंयोजिका मीनू पांडे, पुष्पलता तिवारी, रुकमणि तिवारी, रामेश्वरी धुर्वे, कंचन सिंह, विभा तिवारी, संतोषी गोस्वामी, करुणा पटेल, किरण पटेल, दुर्गावाहिनी शुभी गोस्वामी, दुर्गावाहिनी अंजलि पटेल, दुर्गावाहिनी दीपा गुप्ता दुर्गा वाहिनी रानी यादव मुख्य रूप से शामिल रहे।

महापर्व होली की हार्दिक बधाई विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया जी के नेतृत्व मे छोटे छोटे बालको एवम बालिकाओ को उपहार स्वरूप होली सामग्री वितरण की गयी गुलाल ,पिचकारी, रंग, चॉकलेट, एवम मिठाईया वितरित की गयी स्थान सारथी मोहल्ला एवम बाजारपारा
स्वामी श्री कृष्णप्रपन्ना चार्य जी महाराज, कोषाध्यक्ष आनंद साहू, जिला मंत्री सौरभ साहू, बजरंगदल जिला संयोजक सागर पटेल, सह अर्चक पुरोहित विनय पांडे, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका वैशाली पांडे, मातृ शक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, जिला सह संयोजिका मीनू पांडे, पुष्पलता तिवारी, रुकमणि तिवारी, रामेश्वरी धुर्वे, कंचन सिंह, विभा तिवारी, संतोषी गोस्वामी, करुणा पटेल, किरण पटेल,दुर्गावाहिनी शुभी गोस्वामी, दुर्गावाहिनी अंजलि पटेल, दुर्गावाहिनी दीपा गुप्ता दुर्गा वाहिनी रानी यादव मुख्य रूप से शामिल रहे