विश्व हिंदू परिषद, दुर्गावाहिनी के द्वारा निकाली गई भव्य मानवंदन यात्रा…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/30 दिसम्बर 2024) :
विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी जिला जीपीएम में दुर्गा वाहिनी के बहनों के द्वारा रानी दुर्गावती को समर्पित मानवंदन यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में दुर्गावाहिनी की बहनों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण अतिथि भी शामिल हुए। यह यात्रा रानी दुर्गावती के 500 वें जयंती के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के द्वारा निकाली गई। कार्यक्रम में दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजिका प्रीति दुबे के द्वारा बहनों को रानी दुर्गावती के साहस के बारे में बताया गया और प्रेरणा लेने की बात कही गई।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया के द्वारा बहनों को धर्म के लिए एवं राष्ट्र के लिए कार्य करने की बात कही गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, राजकुमार कश्यप, भागवत राठौर, वैशाली पाण्डेय, कशिश साहू, पायल वैष्णव, आकांक्षा साहू, शिवानी, दिशा, कुसुम, किरण, रानी, शालिनी एवं बड़ी संख्या में दुर्गावाहिनी की बहनें शामिल हुई।