
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/02 अगस्त 2024) :
सीमाओं में तैनात देश के रक्षक सैनिकों की कलाईयों तक रक्षा बंधन त्यौहार में रक्षा सूत्र पहुंचाने के लिए “ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र” अभियान में विश्व हिंदू परिषद, मातृ शक्तियों एवं दुर्गा वाहिनियों द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सैनिकों के लिए राखी भेजी जा रही है। इसमें सभी माताओं बहनों ने बड़े ही उत्साह एवं स्नेह से हिस्सा लिया।

ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र कार्यक्रम का लक्ष्य जवानों को रक्षाबंधन के लिए राखी भेजना है, ताकि हर जवान के हाथों में रक्षाबंधन के दिन राखियां सजी रहे। इस कड़ी में जीपीएम जिले की सभी मातृशक्तियों एवं दुर्गावाहिनियों के द्वारा राखियाँ एवं लीफाफे बनाये गये हैं। रक्षा सूत्र के माध्यम से सैनिक भाईयों की लंबी उम्र की कामना करते हुए भाईयों को स्नेह संदेश भेजे गये हैं।
इस दौरान प्रमुख रुप से मातृ शक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका वैशाली पांडे, जिला सह संयोजिका मीनू पांडे, ऊषा गुप्ता, किरण पटेल, करुणा पटेल, रुक्मणि तिवारी, रामेश्वरी धुर्वे, संतोषी साहू इत्यादि उपस्थित थे।